जेपी गंगा पथ से 10 चाय और 12 फूड स्टाल जब्त


पटना (ब्यूरो)। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर शुक्रवार को जेपी गंगा पथ और ओल्ड बाइपास में कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ से धनुकीमोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जेपी गंगा पथ से 10 चाय और 12 फूड स्टाल जब्त किए गए। इसके साथ ही कई गुमटी को भी जब्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ठेले पर दुकान सजाने वाले भाग निकले। फालोअप टीम जब शाम को दीघा रोटरी पहुंची तो उसे वहां एक भी स्टाल नजर नहीं आया। शुक्रवार को पाटलिपुत्र अंचल में कारगिल चौक से गंगा जेपी पथ पर दीघा रोटरी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गांधी मैदान के गेट संख्या पांच के पास दो फूड कार्ट जब्त किये गए। इस फूडकार्ट वाहन में विरियानी सहित कई प्रकार के व्यंजन बिकते हैं। बिना अनुमति के गांधी मैदान के गेट पर लगे रहने के कारण जब्त कर लिया गया।

वसूले गए 30800 रुपये
पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल कॉलोनी मोड़ से अभियान की शुरूआत की। अतिक्रमण अभियान की जानकारी के कारण अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें समेट लीं। सड़कें खाली मिली। राजेंद्र नगर पुल के नीचे मुख्य सड़क के किनारे का अतिक्रमण हटाया गया। बहादुरपुल के नीचे झोपड़ी वाले खुद हटाने लगे। कॉलोनी मोड़ से धनुकीमोड़ तक सड़क से अतिक्रमण गायब मिला। अभियान के दौरान 35 बैनर-पोस्टर, छह ठेला जब्त किए गए। तीन हाईवा राबिश, एक हाईवा गिट्टी तथा हाईवा भर बालू जब्त किया गया। इन सबपर 30800 रुपये जुर्माना किया गया।

Posted By: Inextlive