PATNA : यूनिवर्सिटीज में union election हों ना हों इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. Girls colleges में 'नेतागीरी' जारी है. आधी आबादी इस मामले में 'सो कॉल्ड लीडर' से कोसों आगे हैं.


पटना यूनिवर्सिटी के साथ-साथ स्टेट की सभी यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन पर भले ही खामोश रहे, पर दो गल्र्स कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स को यह फ्रीडम दे रखी है। पटना वीमेंस कॉलेज के बाद मगध महिला कॉलेज में भी हर साल की तरह इस बार भी कैबिनेट इलेक्शन की रणभेरी बज चुकी है। 31 जनवरी को हो रहे इलेक्शन के लिए कैंपेनिंग आखिरी दौर में है।

कैंपेनिंग का आखिरी दिन
लगातार छुट्टियां भी कैंपेनिंग पर खास असर नहीं डाल सकी, क्योंकि एसएमएस और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कंटेस्टेंट हमेशा ही एक्टिव रहीं। रिपब्लिक डे और सरस्वती पूजा के बाद 30 जनवरी को कॉलेज खुलेगा, जो कैंपेनिंग का आखिरी दिन होगा। इसके बाद 31 जनवरी को वोटिंग होगी और रिजल्ट भी उसी दिन आ जाएगा.

05 पोस्ट के लिए 13 कैंडिडेट
एमएमसी में वैसे तो हर साल स्टूडेंट्स कैबिनेट का इलेक्शन होता है, लेकिन इस बार से इसमें एक और पोस्ट बढ़ा दिया गया है। पहले इलेक्शन चार पोस्ट के लिए होता था। इसमें एक जनरल सेक्रेटरी, दो असिस्टेंट जीएस और एक ट्रेजरर के लिए इलेक्शन होता था।
नया पोस्ट इंट्रोड्यूस
इस साल से कॉमन रूम सेक्रेटरी के लिए नया पोस्ट इंट्रोड्यूस किया गया है। टोटल पांच पोस्ट के लिए 13 कैंडिडेट्स ने पर्चा भरा। इसमें ट्रेजरर के पोस्ट पर स्वाति राय और कॉमन रूम सेक्रेटरी के पोस्ट के लिए शिखा सुमन निर्विरोध जीत चुकी हैं। वहीं, जीएस के एक पोस्ट के लिए तीन स्टूडेंट्स और एजीएस के दो पोस्ट के लिए आठ स्टूडेंट्स मैदान में हैं.

Posted By: Inextlive