Patna: गंगा की लहरों के बीच अब पढ़ाई के साथ-साथ कैफेटेरिया का भी मजा ले सकते हैं. गंगा के किनारों की ब्यूटीफिकेशन को लेकर हो रहे काम में यूथ को ध्यान में रखते हुए सिटी लेवल पार्क बनाने की तैयारी है.


ऑडियो विजुअल थिएटर लगेंगेपटना कॉलेज घाट पर कैफे के साथ रीडिंग रूम की व्यवस्था होगी। वहीं भद्र घाट पर ऑडियो विजुअल थिएटर लगेंगे। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत दो सालों के भीतर गंगा किनारे के बीस घाटों को डेवलप किया जाना है। जो कलक्ट्रेट घाट से लेकर नौजर घाट तक होगा। 6 जुलाई को निगम की स्थाई समिति की बोर्ड मीटिंग में इस बिंदु पर बात होनी है। इस योजना के तहत घाटों पर सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक केन्द्र, पार्क, सुलभ प्रक्षालय आदि की व्यवस्था होगी। इसकी देखरेख एवं रख-रखाव पर 11.3 लाख प्रति माह खर्च का अनुमान है। तो टिकट द्वारा रेवेन्यू के रूप में 14.32 लाख रुपए प्रति माह आने की संभावना है। इन घाटों की बदलेगी सूरत
अंटा घाट, बी एन कॉलेज घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टी एन बनर्जी घाट, कृष्णा घाट, बहरवा घाट, रानी घाट, घघा घाट, रौशन घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट, आलमगंज घाट, लारवा घाट, हनुमान घाट, राजा घाट, गाय घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, नौजर घाट।घाट से जाएगा रास्ता, पेड़ और लाइटकलक्ट्रेट घाट से अदालत घाटअदालत घाट से गांधी घाटगांधी घाट से रानी घाटरानी घाट से भद्र घाटभद्र घाट से नौजर घाटइन घाटों पर बनेगा सामुदायिक सह सांस्कृतिक केन्द्र


सामुदायिक सह इको सेंटर - कलक्ट्रेट घाटसामुदायिक सह इको सेंटर - भद्र घाटडॉल्फिन रिसर्च सेंटर - गाय घाटऑडियो विजुअल थियेटर - भद्र घाटचार चरणों में बदलेगी सूरतफस्र्ट फेज - कलक्ट्रेट घाट से अंटा घाट - अंटा घाट से बी एन कॉलेज घाट - बी एन कॉलेज घाट से महेंद्रू घाटसेकेंड फेज - अदालत घाट से मिश्री घाट  - मिश्री घाट से टी एन बनर्जी घाट   - टी एन बनर्जी घाट से काली घाट  - पटना कॉलेज घाट से कृष्णा घाट थर्ड फेज - गांधी घाट से बहरवा घाट - बहरवा घाट से लॉ कॉलेज घाट - रानी घाट से गुलबी घाट फोर्थ फेज - भद्र घाट से महावीर घाट- महावीर घाट से नौजर घाट

Posted By: Inextlive