GAYA: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच करने वाली सीबीआई की टीम में शामिल आइपीएस अधिकारी नुपुर प्रसाद गया जिले के टिकारी के सलेमपुर गांव के रहने वाले इंदुभूषण प्रसाद की इकलौती पुत्री हैं। पिता सेना में ऑडिटर पद पर थे। नुपुर की शिक्षा-दीक्षा पिता के साथ रहने के कारण बाहर हुई है।

बेटी की जिम्मेदारी पर खुशी

इंदुभूषण दिल्ली में रहते हैं और पैतृक आवास सलेमपुर में नुपुर के चाचा नंदू प्रसाद सिन्हा पूरे परिवार के साथ रहते हैं। चाचा नंदू प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भतीजी को इतनी बड़ी जिम्मेवारी मिलना गौरव की बात है। मुझे बहुत खुशी है।

शाहदरा में थी डीसीपी

उन्होंने बताया कि छोटे भाई इंदुभूषण ने सुशांत केस के जांच की जिम्मेवारी नुपुर को मिलने की बात बताई थी। उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद है कि अपने कौशल व बुद्धिमता से बिहार के लाल अभिनेता सुशांत की मौत की गुत्थी वह सुलझा लेगी और उनके स्वजनों को न्याय दिलाएगी। ज्ञात हो कि सुशांत मामले की जांच सीबीआई को मिलने के बाद जिस टीम का गठन किया गया उसमें नुपुर प्रसाद भी हैं। नुपुर प्रसाद 2007 बैच की आइपीएस हैं। दिल्ली के शाहदरा की डीसीपी रह चुकी हैं।

Posted By: Inextlive