PATNA : सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को लूडो खेलना पसंद है। इसके साथ साथ उन्हें कबड्डी भी खूब भाता है। स्टूडेंट से मिले फीडबैक के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि बोर्ड अपने स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में ख् और खेलों को शामिल करने जा रही है। इसके बाद से बच्चे लूडो और कबड्डी खेल सकेंगे। बच्चों की ओर से आए सुझाव के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि अब स्पो‌र्ट्स कैंलेंडर में लूडो और कबड्डी को भी जोड़ा जाएगा।

लूडो और कब्बडी में है बच्चों का इंट्रेस्ट

स्पो‌र्ट्स को लेकर बच्चे जागरूक हों और वे खेलों में रुची ले इसके लिए सीबीएसई लगातार प्रयास कर रही है। करेंट एकेडमिक सेशन में यही कारण है कि सीबीएसई ने कई नए गेम को जगह दी है। वैसे गेम जो ओलंपिक में खेले जाते हैं उनको भी सीबीएसई ने शामिल किया है। यह बदलाव बच्चों से लिए गए फीडबैक के आधार पर किया जा रहा है। स्कूलों ने जब बच्चों से फीडबैक लिया गया तब यह सामने आई थी कि स्कूली बच्चे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, कैरम आदि के अलावा लूडो और कबड्डी को भी पसंद करते हैं। बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि जो भी खेल स्पो‌र्ट्स कैलेंडर में जोड़े गए हैं उनका बच्चे नियमित अभ्यास भी करें।

Posted By: Inextlive