PATNA : कोरोना संक्रमण के कारण कई बार स्थगित सीईटी बीएड की प्रवेश परीक्षा मंगलवार को सम्पन्न हुई। शहर के कुल 17 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें शाहाबाद प्रक्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने बुलंद हौसले के साथ हिस्सा लिया। 17 केंद्रों पर 7 हजार, 541 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी थी। बताते चलें कि पूर्व में 29 मार्च, 14 जून और 19 जुलाई को यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई थी। राज्य नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विवि ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित करने का निर्णय लिया था। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी सह एचडी जैन कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि एमएचआरडी एवं राजभवन के पत्र के आलोक में यह कदम उठाया गया था। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर मंगलवार को परीक्षा (सीईटी) का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।

परीक्षा केंद्रों पर दिखा उत्साह

शहर के विभिन्न 17 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कमोवेश हर जगह समान रूप से उत्साह देखा गया। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का सख्ती से पालन करते देखा गया। सभी केंद्रों पर कुल 7,541 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 3,464 महिला परीक्षार्थी व 4077 पुरुष परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन लड़कियों में अधिक उत्साह देखा गया। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 1953 अनुपस्थित रहे। वहीं 5583 उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थी और शिक्षक को मास्क पहनने के साथ सैनिटाइजर का उपयोग किया।

Posted By: Inextlive