BIHARSHARIFF: सीएम नीतीश कुमार ने ट्यूजडे को कहा कि हम आपके हैं और आप हमारे हैं। जब तक जीवित रहेंगे सेवा करते रहेंगे। आपने जो प्रेम दिया, उसे जीवन भर नहीं भूलेंगे। जितना संभव हुआ काम किया। आप लोग का प्यार मिलता रहा है। आप लोग कहीं नहीं जाइएगा। कुछ लोग अपने परिवार की ¨चता करते हैं। हमारे लिए तो पूरा बिहार हमारा परिवार है। कुछ लोगों का काम है, झूठ बोलकर भ्रम फैलाकर समाज में झगड़ा लगाना। हम तो मान कर चलते हैं, जनता मालिक है। काम करने का मौका देंगे तो सेवा करेंगे। सीएम ने एक दिन में जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों बिहारशरीफ, अस्थावां, नालंदा, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा व हरनौत में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

गांव को सोलर से जगमगा देंगे

सीएम ने कहा कि अगली बार जनता ने मौका दिया तो गांव-गांव को सोलर लाइट से जगमगा देंगे। गांव की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ेंगे। हर शहर में बाइपास बनाएंगे। जहां जमीन नहीं होगी, वहां फ्लाईओवर बनाएंगे। पशुपालन सरंक्षण के लिए हर आठ से दस पंचायतों पर पशु चिकित्सालय की स्थापना की जाएगी। युवाओं को रोजगार योग्य बनाने को हर जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना कराएंगे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्रवार हर घर नल जल योजना और नली-गली योजना के अमल की स्थिति को आंकड़ों के जरिए बताया। उन्होंने कहा, नालंदा विवि के लिए 5 सौ एकड़ जमीन दी। जरूरत पड़ी तो और देंगे। नालंदा का गौरव हर हाल में वापस लाएंगे। नालंदा सैनिक स्कूल जितना बड़ा विद्यालय पूरे देश में नहीं है।

Posted By: Inextlive