-सीएम ने बिहार पुलिस सप्ताह के समारोह में परेड का किया निरीक्षण

PATNA: कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन बिहार में कानून का राज कायम रहेगा। कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के साथ-साथ सांप्रदायिक एकता का माहौल कायम रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। सीएम ने कहा कि अप्रैल 2016 से जनवरी 2021 तक शराबबंदी से संबंधित 2 लाख 55 हजार 111 मामले दर्ज किए गए हैं। अपराध अनुसंधान में तेजी लाने के लिए हर जिले में चलंत विधि विज्ञान इकाई का गठन जल्द किया जाएगा।

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बीएमपी-5 कैंपस स्थित मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस सप्ताह के समारोह में पुलिस परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम वर्ष 1958 में पहली बार आयोजित किया गया था। उसके बाद 1981 में इसका आयोजन हुआ। वर्ष 2007 से हर वर्ष 22 से 27 फरवरी के बीच इसका आयोजन किया जाता है। जानकारी मिली कि वेबकॉस्टिंग के माध्यम से 10 हजार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है। सीएम का स्वागत डीजीपी एसके सिंघल ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह (सरदार पटेल भवन की तस्वीर) भेंट कर किया।

अब तक 3 लाख 39 हजार 401 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस बल की कार्रवाई में 51.7 लाख लीटर देसी शराब और 94.9 लाख लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। 3 लाख 39 हजार 401 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। 470 अभियुक्तों को न्यायालय से सजा हुई। सीमावर्ती और नेपाल के इलाकों में 5,401 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। शराब से जुडे़ मामलों 37 हजार 484 गाडि़यां जब्त की गई। 3 हजार 482 गाडि़यां नीलाम की गई हैं। मद्य निषेध इकाई द्वारा असम, पंजाब व हरियाणा जाकर बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

Posted By: Inextlive