जेपी गंगा पथ अटल पथ और निर्माणाधीन परीक्षा भवन का लिया जायजा


पटना (ब्यूरो)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गांधी सेतु के पश्चिमी एवं पूर्वी लेन, जेपी गंगा पथ तथा अटल पथ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कुम्हरार में निर्माणाधीन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गुणवता को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्य पूर्ण करें ताकि अगले वर्ष से होनेवाली परीक्षाएंं यहीं आयोजित हों। परीक्षा भवन के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यहां एक साथ परीक्षाएं हो सकेंगी। इससे परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत होगी। इससे पहले निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि भवन के स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। यह जी प्लस फाइव स्ट्रक्चर है। यहां तीन ब्लाक और 64 परीक्षा हाल होंगे। भवन में आधुनिक सुविधाएं होंगी, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह ऐसा परीक्षा भवन होगा, जहां एक साथ 25 हजार छात्र परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही परीक्षा में होनेवाली गड़बडिय़ों पर भी नियंत्रण होगा और परीक्षाओं का आयोजन बेहतर ढंग से हो सकेगा।कई अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा। एस सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive