-पटना सिटी से एम्स के कोविड सेंटर में भेजने पर हुए नाराज

PATNA : पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, संयोजक रामयतन प्रसाद एवं सह-संयोजक मंगल पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के दौरान निगम कíमयों की परेशानियों को सुनने वाला और देखने वाला कोई नहीं है। इसके विरुद्ध मंडे को सभी अंचलों में प्रदर्शन किया गया। निगम के 30 सफाई मजदूर इस बात से दुखी हैं कि उन्हें अचानक पटना सिटी अंचल से हटाकर एम्स अस्पताल के कोविड वार्ड को साफ करने के लिए भेजा गया है। इसकी पुनरावृति की गई तो निगम कर्मचारी हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे।

आज हेडक्वार्टर पर करेंगे प्रदर्शन

नेताओं ने कहा है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ट्यूजडे को निगम मुख्यालय पर दोपहर 1:30 बजे से निगम कर्मचारियों, दैनिक मजदूरों, आउटसोर्स कíमयों एवं पेंशनरों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। निगम कíमयों का वेतन भी ऐसे संकट की स्थिति में समय पर भुगतान नहीं हो रहा है और वेतन में नाजायज रूप से कटौती भी की जा रही है। ईएसआई/पीएफ कटौती का भी कोई ब्यौरा नहीं दिया जा रहा है। निगम प्रशासन की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा इस बात से ही जाहिर होता है कि राम कृष्णा नगर स्थित पंप हाउस में करंट लगने से पंप चालक बैजू राम की मौत हो गई। कई पंप हाउसों में निगम कíमयों को बिना कोई रेस्ट एवं छुट्टी दिए लगातार ड्यूटी लिया जा रहा है। अभी भी पंप हाउस में कई जगह जर्जर तार लगे हुए हैं और पंप ऑपरेटर के लिए ठीक से बैठने की व्यवस्था तक नहीं है। इस कोरोना महामारी के दौरान जितने कíमयों की मौत हुई है, अब तक कोई मुआवजा एवं उनका कानूनी पावना का भुगतान उनके आश्रित को नहीं किया गया है।

Posted By: Inextlive