Patna: सामने मेंबर्स बैठे थे. हर किसी का अपना प्लेस फिक्स था. हर कोई अपनी बातों को रख रहा था. बहस आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी था.


कई डिबेट आयोजितयह नजारा था पार्लियामेंट डिबेट का है, जो चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जा रहा था। 'जीवत्व 2013' के तीसरे दिन कई डिबेट आयोजित किए गए। कई दिनों से चल रहे पार्लियामेंट्री डिबेट में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने बाजी मारी। डीएसएनएलयू विशाखापट्नम दूसरी पायदान पर सेकेण्ड पोजिशन पर डीएसएनएलयू विशाखापट्नम की टीम रही। इससे पहले रविवार के प्रोग्राम का उद्घाटन यूथ एंड कल्चर मिनिस्टर डॉ। सुखदा पांडेय और लेजिस्लेटिव एसेंबली की मेंबर डॉ। उषा विद्यार्थी ने किया। इस मौके पर चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी लक्ष्मीनाथ के सहित तमाम स्टूडेंट्स मौजूद थे। General knowledge फस्र्ट : शिव शक्ति महाराणा, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी सेकेण्ड एंड थर्ड : राजशेखर और वर्षा रानी, चद्रगुप्त इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट  Solo songफस्र्ट - गुलरेज रोशनसेकेण्ड - वर्षा सहायथर्ड  - मुरली झाSolo danceफस्र्ट - अर्चनासेकण्ड - सुमितथर्ड - अविनाश
Group danceफस्र्ट - सात्या ग्रुप (सालसा)सेकेण्ड - सिमेज गु्रपथर्ड  - संजीव एंड दिव्यांशू, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्लीCricketफस्र्ट - पटना यूनिवर्सिटीसेकेण्ड - बीआईटी, पटनावॉलीबॉल चैम्पियन : एनआईटी पटनाबास्केट वॉल चैम्पियन  : आईआईटी पटनाचेस : पटना यूनिवर्सिटीकैरम : सीआईएमपी

Posted By: Inextlive