PATNA: डीजीपी पीके ठाकुर सीएम नीतीश कुमार की मंशा पर काम करते हुए प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने सीएम के साथ संवाद भवन मे ईमानदार पुलिसिंग का दावा किया था लेकिन दूसरे दिन ही ईमानदारी की पोल खुल गई। बेउर थानेदार इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव सवा लाख रुपए घूस लेते निगरानी के हाथों गिरफ्तार कर लिए गए।

- मुकदमा दर्ज करने के लिए ली रिश्वत

मिली जानकारी के मुताबिक दीदारगंज थाना एरिया के कच्ची दरगाह निवासी अमरेन्द्र कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि बेउर थाना के इंस्पेक्टर राकेश कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सवा लाख रुपए की डिमांड की है। निगरानी ने सत्यापन में आरोप सही पाया। फिर डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि वर्ष ख्0क्म्-क्7 में अधिक संख्या में ऐसी कार्रवाई की गई है जिसमें पुलिस पदाधिकारी ही रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किए गए हैं। जून माह का यह क्क् वां ट्रैप है तथा वर्ष ख्0क्7 में अब तक ब्क् टै्रप कराए जा चुके हैं, जिसमें ब्फ् आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive