एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो डायल 112 बोलेरो गाड़ी का सैप चालक रविशंकर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था


पटना(ब्यूरो)। चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोसिहान गांव के पास से बालू से तेल निकालने के खेल में पकड़े गए तीनों पुलिस कर्मी शनिवार की रात सड़क पर अलग-अलग भूमिका अदा कर रहे थे। अगर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार की मानें तो रात में जब एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस की टीम वहां पहुंची तो डायल 112 बोलेरो गाड़ी का सैप चालक रविशंकर ङ्क्षसह ट्रकों से अवैध वसूली कर रहा था। जबकि, दोनों सिपाही शिव कुमार व विजय प्रसाद ट्रकों को रोके हुए थे। अवैध वसूली में तीनों पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई गई । जिसकेे बाद रात मेें ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

चांदी क्षेत्र का रहने वाला सैप जवान भी था रैकेट में शामिल पर बच निकला


खाकी की आड़ में अवैध वसूली करने वाले रैकेट में चांदी क्षेत्र का एक सैप जवान भी शामिल था जो आरा मुफस्सिल थाना के गंगहर निवासी सैप जवान रविशंकर ङ्क्षसह का मदद करता था। उसी का फायदा उठाकर चोरी छुपे आकर चांदी क्षेत्र में यह लोग वसूली कर रहे थे। हालांकि, शनिवार की रात जब पुलिस टीम पहुंची तो चांदी क्षेत्र निवासी सैप जवान टीम के हत्थे नहीं चढ़ सका। तीनों जरूर पकड़े गए।

डायल 112 से मदद पहुंचाने के बदले बालू से तेल निकालने का खेल उजागर

आरा: सूबे में डायल 112 टीम का गठन पीडि़त लोगों की त्वरित मदद करने के लिए किया गया है। लेकिन, मदद पहुंचाने के नाम पर बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली किए जाने का पहली बार जिले में मामला सामने आया है। ऐसे में एसपी प्रमोद कुमार द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बाद महकमे में खलबली मच गई। पूर्व में भी कोईलवर, चांदी, अजीमाबाद, संदेश , सहार, हसनबाजार एवं इमादपुर आदि थाना क्षेत्रों से अवैध वसूली में विभागीय कार्रवाई के साथ थानेदारों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।खाकी पर दाग: तीन सालों में दारोगा समेत एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी जा चुके जेल
भोजपुर जिले में ट्रक चालकों से अवैध वसूली में पुलिस की वर्दी पर पहले भी कई बार दाग लग चुका है। आंकड़े बताते है कि साल 2020 से अब तक तीन सालों में दारोगा समेत एक दर्जन से अधिक वर्दीधारी अवैध वसूली में जेल जा चुके हैं। 23 जून 2020 में ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हसनबाजार ओपी के एक दारोगा सहित पांच पुलिस वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तब वह मामला भोजपुर और रोहतास जिलों में काफी चर्चित रहा था। पांच दिसंबर 2020 को अवैध वसूली में चांदी थाने के चौकीदार अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह इस साल 20 जनवरी 2021 को नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली के मामले में दारोगा जीतेंद्र ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह उस समय चांदी थाने में पोस्टेड थे। आठ फरवरी 2021 में सहार थाने के होमगार्ड को बालू ट्रक से पैसा वसूली करने में जेल भेजा गया था। मई 2021 में बालू के अवैध ढुलाई के मामले में बड़हरा थानेदार डीएन ङ्क्षसह सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मी सस्पेंड कर दिये गये थे । सात जनवरी 2021 दलाल के जरिए ट्रकों से रुपये लेने के आरोप में सहार के तत्कालीन थानेदार आनंद कुमार बर्खास्त किया गया था। थानेदार व दलाल के खिलाफ प्राथमिकी कराई गई थी। दलाल के घर से सात लाख नकद मिले थे। 24 फरवरी 2021 की रात बड़ी कार्रवाई हुई थी। तब जीपीएस सिस्टम के जरिये तत्कालीन एसपी ने तीन थानों के करीब दर्जन भर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। एक थानेदार सहित दस पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।

Posted By: Inextlive