Patna: जिन्हें माक्र्स अच्छे आए उनके लिए रास्तों की कमी नहीं. पसंद के स्कूल में आसानी से एडमिशन होगा. उन्हें ना तो टेस्ट देने की टेंशन और ना ही कई स्कूलों के चक्कर लगाने का झंझट. लेकिन जिन स्टूडेंट्स को कम माक्र्स है उनके लिए स्ट्रगल अधिक है. उन्हें काफी सावधानी से अप्लाई करने की जरूरत है.


अपनी पसंद के सब्जेक्ट में एडमिशन अपने ग्रेड और माक्र्स के अनुसार ही स्कूल को चुनें और उसी के अनुसार अप्लाई करें, तभी वो अपनी पसंद के सब्जेक्ट में एडमिशन ले पाएंगे। शहर में कई ऐसे स्कूल है जहां पर 90 परसेंट या ए-प्लस के नीचे वाले स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई का ऑप्शन अवेलेबल है। B 1 तकdirect admissionकई स्कूलों ने अपने यहां बी-वन और बी-टू के नीचे के स्कोर वाले स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई डेट रिलीज की है। ऐसे में उन स्टूडेंट्स को इसका फायदा होगा, जिन्हें कम ग्रेडिंग और माक्र्स मिले हैं। सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल के प्रिंसिपल जीजे गॉल्स्टन ने बताया कि उनके स्कूल में 8.5 सीजीपीए तक डायरेक्ट एडमिशन हो रहा है। लेकिन इसके नीचे ग्रेड वाले स्टूडेंट्स को टेस्ट देना होगा। वहीं ईशान इंटरनेशनल गल्र्स हाई स्कूल में 7.5 सीजीपीए तक के स्टूडेंट्स का डायरेक्ट एडमिशन लिया जाएगा। Cut off list
ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल
अप्लाई डेट  - 14 जून तककट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए तक टोटल सीट  - 300 ईशान इंटरनेशनल गल्र्स स्कूलअप्लाई डेट  - 14 जूनकट ऑफ माक्र्स - 7 सीजीपीए तकटोटल सीट - 300बीडी पब्लिक स्कूल अप्लाई डेट  - 8 जूनकट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए तकटोटल सीट - 300


आरपीएस रेसिडेंशियल हाई स्कूलअप्लाई डेट - 8 जूनटेस्ट  - 10 जून को। इसमें हर सीजीपीए वाले भाग ले सकते है टोटल सीट  - 400सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूलअप्लाई डेट - 7 जूनकट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए टोटल सीट  - 400बाल्डविन एकेडमीअप्लाई डेट - 10 जूनकट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए तकटोटल सीट - 480इंटरनेशनल स्कूलअप्लाई डेट - 15 जूनकट ऑफ माक्र्स - 7 से 8 सीजीपीएटोटल सीट - 500

Posted By: Inextlive