-टाई ब्रेकर पेनाल्टी शूटआउट से फैसला

-शहीद राजेन्द्र सिंह मेमोरिएल फुटबॉल टूर्नामेंट

PATNA : संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाद में शहीद राजेन्द्र सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार पुलिस की विजय अभियान को तोड़ते हुए चंपारण डीएफए चैम्पियन बना। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मैच में निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रही। टाई ब्रेकर पेनाल्टी शूटआउट में पूर्वी चंपारण डीएफए की टीम विजयी रही। सीएम नीतीश कुमार ने पुरस्कार वितरण समारोह में प्लेयर्स को सम्मानित किया।

विनर को सीएम ने किया सम्मानित

विनर टीम पूर्वी चंपारण के कप्तान को विनर शिल्ड के साथ पुरस्कार राशि भ्क् हजार रुपए देकर सीएम ने सम्मानित किया। वहीं रनर अप रही बिहार पुलिस टीम के कप्तान को रनर अप शिल्ड एवं ख्क् हजार रुपए पुरस्कार राशि दी गई। सीएम ने दोनों टीमों के प्लेयर्स, कोच एवं टीम मैनेजर्स, मैच रेफरी, लाइन्स मैन सभी को व्यक्तिगत भागीदारी का शिल्ड दिया। शहीद राजेन्द्र सिंह की पत्नी को शॉल देकर सीएम ने सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive