आईआरसीटीसी के साइड से खाना मंगाना संतोषजनक नहीं

पटना (ब्यूरो)। दानापुर रेल मंडल के पटना जंक्शन से लंबी रूटों पर चलने वाली ट्रेनों में पेंट्री कार नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों को समाना करना पड़ता है। पटना से हावड़ा जाने वाली 02352 एक्सप्रेस ट्रेन,पटना से अजीमाबाद जाने वाली 12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस में सहित कई ट्रेनों में पेंट्रीकार नहीं होने के कारण यात्री परेशान हो रहें हैं। पटना से अजीमाबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से रात 11.45 बजे खुलती है। इसके बाद यह ट्रेन 19 स्टेशनों पर रुकते हुए अजीमाबाद पहुंचती है। ट्रेन को पटना से अजीमाबाद जाने में 48 घंटे से अधिक का समय लगता है। लेकिन इस ट्रेन में पैंट्री कार की सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मजबूरी में यात्रियों को वेंडरों के भरोसे रहना पड़ता है.हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जिन ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने की दिक्कत है, वो यात्री ई- कैटरिंग की सुविधा ले सकते हैं।


इन ट्रेनों में नहीं है पेंट्रीकार

02871 इस्लामपुर- नई दिल्ली
12948 अजीमाबाद-सुपरस्टार
02352 राजेंद्रनगर- हावड़ा
03248 राजेंद्रनगर-कमाख्या
09314 पटना-इंदौर
03332 पटना- धनबाद

Posted By: Inextlive