छठी मंजिल पर कचरे के ढेर में लगी आग अग्निशमन विभाग ने कहा-छिपी थी चिंगारी


पटना (ब्यूरो)। विश्वेश्वरैया भवन में आठ दिनों से छिपी चिंगारी गुरुवार की शाम आंधी में भड़क उठी। भवन की छठी मंजिल से धुआं निकलते देख दमकल की पांच गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया। कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। बड़ी बात है कि अग्निशमन विभाग ने अग्निकांड का कोई नया कारण नहीं बताया है। फायर अधिकारी ने बताया कि कचरे के ढेर में चिंगारी दबी थी। शाम में तेज हवा चलने के कारण वह भड़क उठी और उसी से आग लग गई।धुआं निकलते ही पहुंची गाडिय़ांएहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहले से विश्वेश्वरैया भवन में खड़ी थी। धुआं निकलते ही सचिवालय और लोदीपुर फायर स्टेशन से दो-दो गाडिय़ां भेजी गईं। भवन में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। दमकल ने फौरन आग पर काबू पा लिया।


11 को लगी थी आग

ज्ञात हो कि 11 मई को बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के समीप विश्वेश्वरैया भवन की तीन मंजिलों में आग लग गई थी। आग बुझाने 40 से अधिक दमकल लगे थे और काबू पाने में 36 घंटे से अधिक वक्त लग गया था। अग्निकांड का कारण शार्ट सर्किट बताया गया। इसके बाद प्रभावित मंजिलों की बिजली वायङ्क्षरग दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

Posted By: Inextlive