कोरोना से बचाव के नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बढ़ी

-पटना में फ्रेजर रोड, एक्जीविशन रोड, स्टेशन रोड की आठ दुकानें तीन दिन के लिए सील

PATNA :

कोरोना सेफ्टी रूल को फॉलो नहीं करने पर अब जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने लगा है। भीड़-भाड़ भरे इलाकों और दुकानों में मास्क नहीं पहनने वालों पर अब सख्ती बरतते हुए कार्रवाई होने लगी है। थर्सडे को पटना सदर एसडीएम ने फ्रेजररोड, एक्जीविशन रोड, स्टेशन रोड में स्थित आठ दुकानों को कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने पर सील कराया। एसडीएम ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का सभी को पालन करना पड़ेगा। दुकानदार खुद मास्क पहनें और ग्राहकों को भी बिना मास्क पहने प्रवेश न करने दें। जांच अभियान तेज कर दिया गया है। अभियान जारी रहेगा। पाटलिपुत्र और दीघा क्षेत्र में शुक्रवार को अभियान चलना है। मॉल सहित सभी शोरूम कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना फिर तेजी से बढ़ रहा है। उल्लंघन पर मंडियों को भी सील कर दिया जाएगा। बस स्टैंड, सब्जी मंडी पर विशेष ध्यान है। मीठापुर सब्जीमंडी में बिना मास्क पहनकर जाने वालों पर भी जुर्माना लगाया गया।

फ्रेजर रोड स्थित एक शोरूम को जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए सील कर दिया है। पटना सदर एसडीएम नितिन कुमार सिंह गुरुवार को शोरूम में पहुंचे तो मैनेजर ने भी मास्क नहीं पहना था। कर्मचारी और ग्राहक भी बिना मास्क पकड़े गए। ढाई गज की शारीरिक दूरी भी नहीं पाई गई। एसडीएम ने मास्क नहीं पहनने के आरोप में सभी पर तय 50-50 रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही शोरूम को तीन दिन के लिए सील कर दिया।

Posted By: Inextlive