दो दिनों की कार्रवाई में 34 लोग गिरफ्तार राजीव नगर थाने में चार प्राथमिकी दर्ज आवास बोर्ड को अतिक्रमण मुक्त भूमि की घेराबंदी करने के लिए डीएम ने लिखा पत्र


पटना (ब्यूरो)। राजीव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेपाली नगर में सोमवार की शाम 4:30 बजे तक करीब 50 एकड़ क्षेत्र से अतिक्रमण हटा दिया गया है। जिलाधिकारी डा। चंद्रशेखर ङ्क्षसह ने बताया कि राजीव नगर में बिहार राज्य हाउङ्क्षसग बोर्ड की अर्जित भूमि से 95 संरचनाओं को तोड़कर प्रशासन ने करीब 50 एकड़ भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है। तय होगी आगे की रणनीतिइधर, अवैध कब्जा हटाने के दौरान उपद्रव के आरोप में रविवार को 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सोमवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो दिनों में चार प्राथमिकी राजीव नगर थाने में दर्ज की गई है। जिला प्रशासन के अनुसार कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई को रोक दिया गया है। छह जुलाई को सुनवाई होनी है। बुधवार को कोर्ट के आदेश के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

आवास बोर्ड को लिखा पत्र
जिलाधिकारी ने सोमवार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर मुक्त कराई गई भूमि की घेराबंदी कराने का आग्रह किया है। डीएम ने आवास बोर्ड की भूमि का बोर्ड लगाने को भी कहा है। जिलाधिकारी ने प्रबंध निदेशक से आग्रह किया है कि बिहार राज्य आवास बोर्ड से एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाए।

Posted By: Inextlive