- सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने पटना हाईकोर्ट के नए भवन के उद्घाटन समारोह में वकीलों की दिक्कतों पर जताई चिंता

PATNA: वर्चुअल सुनवाई और अन्य नई टेक्नोलॉजी से निसंदेह वकीलों की समस्याएं बढ़ी हैं। सभी वकील अत्याधुनिक तकनीक से अभ्यस्त या लैस नहीं हैं। इसलिए यह जरूरी हो गया है कि ऐसी टेक्नोलॉजी की व्यवस्था हो जिससे सभी को एक समान लाभ प्राप्त हो सके। कार्यपालिका और न्यायपालिका को मिलकर इस मसले को हल करना होगा। यह बातें पटना हाइकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुनवाई का यह फायदा हुआ कि कोई वकील किसी भी जगह से बहस कर सकता है।

गेस्ट को दिया मोमेंटो

मुख्य न्यायाधीश बोबडे ने पटना हाइकोर्ट के दूसरे भवन का उद्घाटन किया, जहां उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नवीन सिन्हा, न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी, न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आदि मौजूद थे। आमंत्रित अतिथियों को पटना हाइकोर्ट का मोमेंटो प्रदान किया गया। इसमें मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, न्यायाधीश नवीन सिन्हा, न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी एवं पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल को मोमेंटो प्रदान किया गया।

Posted By: Inextlive