चीन से मंगाई गई टनल बोङ्क्षरग मशीन से होगी पटना मेट्रो के लिए सुरंग की खोदाई


पटना (ब्यूरो)। पटना मेट्रो के लिए सुरंग की खोदाई का काम चीन से मंगाई गई टनल बोङ्क्षरग मशीन महावीर करेगी। इस मशीन को सोमवार को मोइनुहक स्टेडियम के पास निर्माण स्थल पर उतारा गया। इसका वजन लगभग 420 मीट्रिक टन है, जो करीब 60 हाथी के वजन के बराबर है.पटना मेट्रो की निर्माण एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, टनल बोङ्क्षरग मशीन को नीचे उतारना मेट्रो की सुरंग बनाने का पहला कदम है, जो मोइनुलहक स्टेडियम में शुरू हो गया है। मशीन को नीचे उतारने के बाद असेंबल का कुछ काम बचा है, जिसे पूरा करने में लगभग दो से तीन सप्ताह का समय लगता है। इसके बाद मशीन सुरंग से मलबा हटाने का काम शुरू कर देगी। डीएमआरसी के अनुसार, मशीन महावीर की मुख्य बाडी की लंबाई लगभग नौ मीटर है। यह प्रत्येक ङ्क्षरग के लिए लगभग 49 घन मीटर जमीन में खनन का काम करेगा।

चीन से मंगाई गई है मशीन
डीएमआरसी के अनुसार, पटना गंगा नदी के तट पर स्थित है, जिसमें जलोढ़ मिट्टी है। भू-जल स्तर भी काफी ऊंचा है। ऐसे में मिट्टी के स्तर के अनुसार, चीन रेलवे निर्माण भारी उद्योग निगम लिमिटेड के द्वारा पटना मेट्रो के लिए विशेष टनल बोङ्क्षरग मशीन डिजाइन की गई है। यह नरम मिट्टी और जमीन के दबाव के संतुलन को देखकर काम करेगी।

Posted By: Inextlive