- अनलॉक-6 में पटना पार्क प्रमंडल के सभी पार्क दिनभर खोलने की अनुमति

-अब पास बनाने की प्रक्रिया भी हो गई शुरू

- सुबह के अलावा कभी भी पार्क की सैर के लिए जाएंगे तो भरना होगा शुल्क

PATNA : पार्को में सुबह की सैर करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। अनलॉक छह के तहत पटना पार्क प्रमंडल के सभी पार्क दिनभर खोलने की अनुमति तो मिल ही गई थी और अब पास बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चिडि़याघर, इको और एनर्जी पार्क में सुबह की सैर के लिए शुल्क लगेगा, जबकि अन्य में निश्शुल्क है। हालांकि, सुबह के अलावा कभी भी पार्क की सैर के लिए जाएंगे तो शुल्क देना पड़ेगा।

पार्को के खुलने के साथ ही पास बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। रोज शुल्क देने की झंझट से आप निजात चाहते हैं तो पास भी बनवा सकते हैं।

--------

ऐसे बनवाएं पास

पास बनवाने के लिए पार्क के काउंटर से शुल्क जमा कर आवेदन पत्र लें। उसे भरकर एक फोटो, एक पहचान पत्र की छायाप्रति लगाकर जमा कर दें। आवेदन करने के अगले ही दिन आपको पास मिल जाएगा।

---------

26 से 30 अगस्त तक किस पार्क

के लिए आए कितने आवेदन

पार्क - आवेदन

इको पार्क - 15

श्री कृष्णापुरी पार्क - 10

एनर्जी पार्क - 11

पुनाइचक पार्क - 2

--------

किस पार्क का कितना शुल्क

इको पार्क

मासिक - 250

तिमाही - 600

छमाही -1000

वार्षिक - 1600

-----------

नवीन सिन्हा स्मृति पार्क

मासिक - 100

तिमाही - 200

छमाही - 300

वार्षिक - 500

---------

पुनाइचक पार्क

मासिक - 100

तिमाही - 200

छमाही - 300

वार्षिक - 500

----------

श्री कृष्णापुरी पार्क

मासिक - 150

तिमाही - 300

छमाही - 600

वार्षिक - 1000

-----------

शिवाजी पार्क

मासिक - 200

तिमाही - 400

छमाही - 600

वार्षिक - 1000

Posted By: Inextlive