Patna: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसपीवी ब्रांच में बुधवार की सुबह करीब चार बजे आग लग गई. वेस्ट गांधी मैदान के मेन ब्रांच के ठीक ऊपर यह ब्रांच है. सुबह में किसी को भी इसकी खबर नहीं लगी.


नेटवर्क भी ध्वस्त हो गयासुबह 7.10 बजे ब्रांच के एजीएम एके पाठक को आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। श्री पाठक ने बताया कि आग लगने से ब्रांच का एक पोर्शन जल गया है। इसमें 17 कंप्यूटर, 12 कुर्सियां, 12 प्रिंटर और वायरिंग पूरी तरह से जल गई है। साथ ही नेटवर्क भी ध्वस्त हो गया। पब्लिक सर्विस जारी रहेगीश्री पाठक ने बताया कि पब्लिक सर्विस नहीं रुकेगी। उनके लिए गुरुवार से बैंक खुला रहेगा। ब्रांच के ईस्ट जोन में आग लगी है। इससे फ्लोर से लेकर वायरिंग तक डैमेज हो चुका है। हम दूसरी ओर कस्टमर सर्विस को चालू रखेंगे। आग कैसे लगी यह तो किसी को पता नही। अनुमान से लग रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है।  Damage list  सीसी टीवी - 6
एलईडी - 1

पासबुक प्रिंटरस्मोक डिटेक्टरफोन - 6स्कैनर - 1एक्वेरियमफॉगिंग सिलेंडर   hindi news from PATNA desk, inextlive Posted By: Inextlive