बख्तियारपुर में आग की चपेट में आने से एक बच्चे की झुलसकर मौत


पटना (ब्यूरो)। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चम्पापुर गांव में बुधवार की शाम शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की झुलसकर मौत हो गई, ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन बच्चे को बचाने में असफल रहे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन असफलता हाथ नहीं लगी । पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर बच्चे के शव को थाने लाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि चम्पापुर निवासी जवाहर राय के छत पर गोइठा एवं जलावन का लकड़ी रखा हुआ था, छत पर ही उसका पांच वर्षीय पुत्र भरत कुमार खेल रहा था, छत पर मौजूद बिजली के तार में शॉर्ट लगने से जलावन में आग लग गया वही खेल रहा पुत्र भी आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया, आग पर हमलोग किसी तरह काबू पाए लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे के पिता प्रदेश में मजदूरी करते हैं,इधर बच्चे की माँ मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल था।

राहत एवं पुनर्वास देने की मांग
मुखिया प्रतिनिधि नबल राय ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को राहत एवं पुनर्वास देने की मांग की है। इस संबंध में अवर निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि घर में बिजली की शॉट शर्किट से आग लगने से बच्चे की झुलसकर मौत हुई है, पुलिस शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज अग्रेतर कारवाई में जुटी हैं। इस संबंध में सीओ भास्कर कुमार मंडल ने बताया कि बिजली के शॉट शर्किट के कारण आग लगने से छत पर खेल रहे जवाहर राय के पांच वर्षीय पुत्र भरत कुमार की झुलसकर मौत हुई है, पीडि़त परिवार को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive