दो अलग-अलग शादी कार्यक्रम में चली गोली. वरमाला के वक्त हुई फायरिंग में लगी गोली.

पटना (ब्यूरो)। राजधानी के दानापुर में एक शादी समारोह में खुशी का माहौल तब गमगीन हो गया जब जयमाला के वक्त हुए हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई। बाद में महिला की मौत ईलाज के क्रम में हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सोमवार देर रात की है।

वरमाला के दौरान लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर थाना अंतर्गत सुलतानपुर में वार्ड नंबर 15 के पार्षद डॉक्टर सुजीत कुमार के परिजन के घर में शादी का कार्यक्रम था और जयमाला का विधि हो रही थी। वर-वधू जैसे ही एक-दूसरे के गले में माला डालने लगे, इसी दौरान बारातियों में शामिल कुछ लोगों ने पिस्तौल और रायफल से गोली चलानी शुरू कर दी।
सिर में लगी गोली
हर्ष फायरिंग में गोली डॉक्टर सुजीत कुमार की पत्नी सनी सिंह के सिर में लग गई। जिसके बाद शादी के खुशी का माहौल गम में बदल गया और हर तरफ अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सनी सिंह को पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान सनी सिंह की मौत हो गयी।

दो हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही दो रायफल और एक पिस्टल भी जब्त किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गई है।

मनेर में भी घटी घटना
वहीं दूसरी तरफ, राजधानी के मनेर में जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज दानापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना मनेर थाना के छितनावां की है।

Posted By: Inextlive