गंगा पाथ-वे का काम प्र्रगति पर दो माह में पहला चरण होगा पूरा.

पटना (ब्यूरो)। बस दो माह में गंगा पाथ वे पर वाहनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा जो कि दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट तक विस्तृत है। यह परियोजना का पहला चरण है। शुक्रवार से बिटुमिनियस वर्क (कालीकरण) का काम शुरू कर दिया गया है। इसके चालू हो जाने से अशोक राजपथ के पश्चिमी हिस्से और शहर के मुख्य क्षेत्र में ट्रैफिक लोड में भारी कमी आएगी। साथ ही पटना से बाहर विशेष तौर पर उत्तर के जिलों से राजधानी पटना में आने पर लोगों को बहुत आसानी होगी। वहीं, दीघा से दीदारगंज के बीच इस सड़क का संपूर्ण हिस्सा फरवरी 2024 तक परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को गंगा पथ के निर्माणाधीन हिस्से का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने गंगा पथ की पूर्णता औैर इसके वित्तीय पहलू के बारे मे जानकारी दी।

11.7 किमी हिस्सा एलिवेटेड
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि गंगा पथ की पूरी योजना 20.5 किमी लंबी है। इसमें 11.7 किमी हिस्सा एलिवेटेड पथ का है। इसकी कुल लागत 3390 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट पर राज्य सरकार द्वारा 1390 करोड़ रुपए का व्यय किया जा रहा। शेष 2000 करोड़ रुपए का ऋण हुडको से लिया गया है। उन्होंने बताया कि गंगा पथ का निर्माण तीन हिस्सों में हो रहा। पहला हिस्सा दीघा से दुल्ली घाट तक 13.256 किमी का है। दूसरा हिस्सा दुल्ली घाट सेे नुरुद्दीन घाट तथा तीसरा नुरुद्दीन घाट से धर्मशाला घाट तक का है। इसके अतिरिक्त इस पथ के 7.40 वें किमी पर पीएमसीएच को गंगा पथ से जोड़ा जाना है।

टेंडर जारी
बीएसआरडीसी से मिली जानकारी के अनुसार नुरूद्धीन घाट से धर्मशाला घाट तक के पथांश के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद गंगा पथ फरवरी 2024 तक निर्बाध रूप से दीघा से दीदारगंज तक चालू हो जाएगा। गंगा पथ के दीघा रोटरी से बढ़ते हुए एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट तक कालीकरण का काम आरंभ किया गया है। यह निर्देश दिया गया कि गंगा पथ को पीएमसीएच से जोडऩे का काम अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए। निरीक्षण कार्यक्रम में बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक संदीप पुडलकुट्टïी, मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक ज्योति भूषण श्रीवास्तव व अरुण कुमार उपस्थित थे।


गंगा पथ परियोजना - तीन हिस्सों में निर्माण
(1) दीघा 0.00 किमी से दुल्ली घाट 13.526 किमी, नुरूद्धीन घाट 16.676 किमी से धर्मशाला घाट 19.980 किमी

(2) दुल्ली घाट 13.526 किमी से नुरूद्धीन घाट 16.676 किमी और धर्मशाला घाट 19.980 किमी से पुराने एनएच 20.530
(3) पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 7.40 किमी पर गंगा पथ से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख बातें
- 20.5 किमी लम्बे इस पथ को एलसीटी। घाट, एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट, कृष्णा घाट, गाय घाट, कंगन घाट और पटना घाट से अशोक राजपथ से मिलाया जाएगा।
- गंगा पथ के पूर्ण निर्माण के प्रथम चरण में दीघा रॉटरी से एएन सिन्हा तक चालू किया जाना है।
- पीएमसीएच अप्रोच रोड का काम अप्रैल, 2022 तक पूरा करने का निर्देश।
- गंगा पाथ वे परियोजना की कुल लागत 3390 करोड़ रुपए है।

Posted By: Inextlive