Patna : दिल में अगर जीतने का जज्बा हो तो कोई भी कांपटीशन चुटकियों में आसान बन जाता है. अब बारिश आए या तूफान जीत मिलनी है तो मिलनी है. स्कूटी पर बैठीं तमाम गल्र्स व लेडीज के मन में कुछ ऐसा ही एक्साइटमेंट फील हो रहा था.


राजभवन से एसकेएम ग्राउंड तक
हेलमेट और गॉगल्स लगाकर ऐसे रेडी थीं, मानो जंग जीतने जा रही हों। फिक्स्ड स्पीड और एक-दूसरे के आगे पीछे करती हुई हर कोई अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थीं। वैसे बारिश ने भी सुबह-सुबह इसमें खलल डालने की पूरी कोशिश की, एक्साइटमेंट को देख कुछ देर बाद ही शांत हो गई. 

कोई आगे, तो कोई पीछे
रानू जी सबसे आगे स्कूटी से चल रही थी कि तभी पीछे 12 नंबर स्कूटी से अनिता आगे हो गई। 4 नंबर स्कूटी से सुमिता ने जब रेस लगाना शुरू किया, तो पीछे से प्रिया भारती ने आगे आने की कोशिश की, पर वह सक्सेस नहीं हो पाई। राजभवन से चली इस रैली में लगभग 75 पार्टिसिपेंट्स ने भाग लिया। बिहार महिला उद्योग संघ की ओर से आयोजित यह रैली राजभवन से शुरू होकर एसके मेमोरियल हॉल ग्राउंड में जाकर खत्म हुई। रैली को उद्योग मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा तथा कला संस्कृति मंत्री सुखदा पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संघ की ओर से तमाम पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर संघ की प्रेसिडेंट पुष्पा चोपड़ा, संयोजक मधु श्रीवास्तव, सुनीता सिंह सहित तमाम मेंबर्स मौजूद थीं.

Posted By: Inextlive