PATNA : एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन से पहले शुक्रवार को पटना आयुक्त आनंद किशोर ने तैयारियों का जायजा लिया. गौरतलब है कि इस बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का उद्घाटन सात फरवरी को होगा. उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.

उद्घाटन से पहले तैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है। निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुल के  दोनों ओर नाले बनाने का निर्देश दिया ताकि सड़क पर पानी ना लगे। आनंद किशोर ने उद्घाटन समारोह के लिए किए जाने वाले कार्यों की स्थिति और उस दिन समारोह स्थल के लिए पार्किंग और आम लोगों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए आवश्यक

निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि नई ट्रैफिक व्यवस्था फ्लाईओवर के संचालन के  लिए जरूरी है। निरीक्षण में आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना, प्रबंध निदेशक पुल निर्माण निगम, पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार तथा जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

इस फ्लाईओवर के शुरू हो जाने से कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, पटना सिटी की ओर जाने वाले लोगों को सहूलियत होगी। साथ ही एक्जीविशन रोड के व्यवसाइयों और आम लोगों को भी ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. 

-आनंद किशोर,डिवीजनल कमिश्नर।

 

 

Posted By: Inextlive