रिसर्च और इनोवेशन पीपीयू की प्राथमिकता : वीसी .


पटना (ब्यूरो)। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में हाल ही में पीएच.डी के लिए कोर्सवर्क कर रहे हैं, उन सभी की रेगुलर मानिटरिंग की जाएगी। ये बातें पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.आर.के.सिंह ने कही। उन्होंने मीडिया प्रभारी डॉ.वी.के.मंगलम् से बात करते हुए कहा कि इस बाबत कुलसचिव को निर्देश दिया गया है कि नियम- परिनियम के अनुसार हर पीजी विभाग में डी आर सी( डिपार्टमेन्ट रिसर्च काउंसिल) तथा विश्वविद्यालय के स्तर पर पीजीआरसी( पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल) का गठन किया जाए। ताकि हर छह महीने पर रिसर्चर के रिसर्च वर्क की समीक्षा की जा सके। इसके लिए रिसर्चर को अपने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन से रिसर्च वर्क के निरंतर विकास एवं उसमें हो रही प्रगति की समीक्षा की जा सके।

हुए डेवलपमेंट वर्क
इससे रिसर्चर लाभान्वित होंगे और उन्हें विषय- विशेषज्ञों से संबंधित रिसर्च वर्क के बारे में और बेहतर करने का दिशा- निर्देश मिलता रहेगा। वीसी ने कहा कि सही मायने में विश्वविद्यालय रिसर्च और इनोवेशन पर रहेगा जोर के लिए जाना जाता है जो विश्वविद्यालय इस दिशा में जितना बेहतर प्रदर्शन करता है, उसकी अकादमिक जगत में उतनी ही महत्ता स्थापित होती है। डॉ। बीके मंगलम् ने बताया कि वीसी ने महज एक सप्ताह में एकेडमिक कैलेंडर, परीक्षा शिड्यूल, मंथली न्यूज लेटर, वाइस चांसलर लेक्चर सीरिज आदि की शुरूआत करके आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के विकास के रोडमैप की शुरूआत कर दी है। जिसका सर्वाधिक लाभ छात्र- छात्राओं को होने वाला है।

Posted By: Inextlive