पटना की 55 वर्षीया महिला भी मरीजों में शामिल

पटना (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को पीएमसीएच में उपचार कराने पहुंचे 14 वर्षीय किशोर समेत चार संक्रमित मरीज मिले। सिविल सर्जन के अनुसार संक्रमित मरीजों में किशोर के अतिरिक्त पटना की 55 वर्षीया महिला भी शामिल है। साथ ही एक भोजपुर व एक सीतामढ़ी निवासी मरीज है। सिविल सर्जन डा। श्रवण कुमार ने बताया कि गुरुवार को मिले चारों मरीजों में किसी के बाहर से आने-जाने का कोई इतिहास नहीं है। सभी अपने घर में आइसोलेट हैं। घर में आइसोलेट रहकर तीन से चार दिनों में लोग इस बार निगेटिव हो रहे हैं। अबतक किसी भी अस्पताल से कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर रूप से बीमार पडऩे अथवा मौत होने की सूचना पिछले एक महीने में नहीं मिले हैं।

अब बढ़ेगा जांच का दायरा, पीएचसी में भी होगी जांच

कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार तीन दिनों से आने के बाद अब सावधानी तेज हो गई है। सरकार के निर्देश के बाद अब राजधानी में हर दिन जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत अब हर दिन 5500 नमूना जांच का लक्ष्य दिया गया है। इसमें तीन हजार एंटीजन किट एवं ढाई हजार आरटीपीसीआर जांच करानी है। सिविल सर्जन डा। श्रवण कुमार ने बताया कि कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम को निर्देश जारी कर दिया गया है। मेडिकल कालेज से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में भी जांच कराना है। अस्पतालों के ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार का इलाज कराने पहुंचे मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई जाएगी। साथ ही इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण वाले मरीजों की प्राथमिक तौर पर कोविड जांच होगी।

Posted By: Inextlive