-पटना के पारस हॉस्पिटल में 64 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत चौथी लहर में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया

पटना (ब्यूरो)। कोरोना की चौथी लहर के डर के बीच पटना से यह अलर्ट करने वाली खबर है। पटना के फुलवारी शरीफ के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत पारस हॉस्पिटल में हो गई है। इस बात की पुष्टि पारस हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से की गई है। जानकारी के मुताबिक पेशेंट कई दिनों से यहां एडमिट था और चेस्ट इनफेक्शन था। इसके अलावा कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। कोरोना से मृत व्यक्ति के रिलेटिव को इसकी जानकारी दी गई। इससे पटना में कोरोना को लेकर अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। चौथी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच में तेजी लाने और सभी को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की डोज पूरी लेने का निर्देश दिया है। पटना में कोरोना जांच पीएमसीएच समेत सभी प्रमुख अस्पतालों में किया जा रहा है। इसके अलावा पीएचसी लेवल के अस्पतालों में भी कोरोना जांच की जा रही है। फ्राइडे को बिहार में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं।

अस्पताल प्रशासन ने नहीं दी जानकारी
सिविल सर्जन पटना डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पेशेंट लगभग 5 दिनों से एडमिट था। लेकिन नियमानुसार, जब पेशेंट एडमिट था तो उसकी कोरोना जांच पहले ही करवाकर रिपोर्ट की सूचना हमे देनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। इस संबंध में वैसे सभी हॉस्पिटलों को पत्र भेजकर अलर्ट किया जाएगा कि यदि कोई कोरोना पेशेंट एडमिट हो या लक्षण दिखे तो भी सिविल सर्जन कार्यालय को इसकी जानकारी दे।

आईजीआईएमएस में अलर्ट
कोरोना को लेकर आईजीआईएमएस प्रशासन पहले से अलर्ट है। यहां कुछ दिन पहले ही डॉक्टर समेत कुल 5 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि आईजीआईएमएस में सभी प्रकार के पेशेंट के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमें इनवेसिव जांच और ऑपरेशन के मामले में आरटीपीसीआर की जांच अनिवार्य है।

एम्स में रोज 500 से अधिक जांच
कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए एम्स पटना में कोरोना जांच लगातार जारी है और इसमें तेजी लाई गई है। एम्स पटना के नोडल अफसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि फ्राइडे को यहां कुल 587 जांच की गई जिसमें कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। हालांकि जांच हर दिन 500 या उससे अधिक हो रही है। 28 अप्रैल को कुल 593 जांच की गई थी। जिसमें से 3 पॉजिटिव केस मिले थे। सभी पॉजिटिव पटना के थे। इस संबंध में पटना के सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट में कोरोना से एक मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा ताकि कोरोना के नए वैरिएंट की जांच की जा सके।

Posted By: Inextlive