पटना के मेयर ने रिवर्स वेंडिंग मशीन का किया शुभारंभ क्रशर मशीन में बोतल अथवा प्लास्टिक देने पर मिलेगा विभिन्न कंपनियों का डिस्काउंट और फूड कूपन

पटना (ब्यूरो)। पटना नगर निगम द्वारा प्लास्टिक के रीसाइक्लिंग के लिए शहर में दो जगहों ( बोरिंग रोड चौराहा एवं मौर्यालोक परिसर ) पर रिवर्स वेंडिंग मशीन (आर वी एम ) लगाया गया है। पटना की मेयर सीता साहू द्वारा मशीन का उदघाटन किया गया। बता दें कि आम नागरिकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लास्टिक का पानी का बॉटल, कोल्डडिंक बॉटल, जूस एवं अन्य प्रकार को चिप्स, बिस्किट के खाली पैकटों को रिसाइकिलिंग किया जाएगा। पटना नगर निगम एवं एचडीएफसी बैंक एवं सीईई परियोजना के तहत पहली बार ये व्यवस्था की गई है। मशीन में एक तरफ जहां प्लास्टिक के पानी के बोतल, कोल्ड ड्रिंक एवं जूस आदी के बोतल को क्रश किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ चिप्स बिस्किट आदि के प्लास्टिक भी इसमें क्रश हो सकेंगे। मशीन में दोनों तरह के प्लास्टिक लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। दोनों कक्षों में अलग अलग मैटेरियल की रिसाइकिलिंग की जाएगी।

दो जगहों पर लगाई गई मशीन
मेयर ने उदघाटन करते हुए कहा की यह एक बेहतरीन पहल है। पटनावासी इसमें अधिक से अधिक भागीदारी देकर इसका प्रयोग बढ़ाए। इन दोनों जगहों पर स्थिति बेहतर परिणाम रहने के बाद इसे बाद शहर के अन्य जगहों पर भी इस मशीन को लगाया जाएगा। गौरतलब है कि पहले फेज में बोरिंग रोड चौराहा एवं मौर्यलोक परिसर में मशीन का लगाया गया है।

कूपन के साथ कैशबैक का भी ऑप्शन
पटना वासियों द्वारा इन मशीनों में ना सिर्फ बोतल स्वीकार किया जाएगा। बल्कि बदले में उन्हें कई तरह के डिस्काउंट कूपन भी तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे। बोतल स्वीकार्य करने के बाद मशीन डिस्प्ले में मोबाइल नबंर डालने एवं ग्राहकों को मैसेज भेजने का ऑप्शन आता है। मोबाइल नंबर डालते ही एक कूपन चुनने का ऑप्शन व्यक्ति के पास आता है जिसमें फूड शॉपिंग एवं ट्रैवलिंग के ऑप्शन होते हैं। इसके साथ ही कैशबैक का कूपन भी ऑप्शन में नजर आता है। पटनावासी अपने अनुसार कूपन चुन सकते है। आम जनों को किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए मशीन के पास लोगों को गाइड करने के लिए एक ऑपरेटर मौजूद रहेगा।

3000 प्लास्टिक बॉटल होगी रिसाइक्लिंग
रिवर्स वेंडिंग मशीन एक बार में 3000 बोतल क्रश कर रिसाईकिल करने की क्षमता है। रिसाईकिलिंग के बाद इन हाई प्लास्टिक मेटेरियल को सेल किया जाएगा। मशीन डिजिटल सेंसर- आधारित सिस्टम के माध्यम से बोतल के खाली एवं भरे होने का विश्लेषण करती है। खाली बोतल को ही मशीन द्वारा स्वीकार्य किया जाता है। भरी हुई बोतल को मशीन अस्वीकार्य कर देती है। कंटेनर के भरने के बाद मशीन हैंडलर को ट्रिगर मैसेज करता है।

Posted By: Inextlive