मुख्य अतिथि एडवर्ब टेक्नोलॉजी लिमिटेड के अध्यक्ष जलज ए दानी होंगे सम्मानित अतिथि रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सतीश रेड्डी होंगे


पटना (ब्यूरो)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना के नौवें दीक्षांत समारोह में बुधवार को 521 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए 264 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। आईआईटी कैंपस में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में निदेशक प्रो। टीएन ङ्क्षसह ने बताया कि मुख्य अतिथि एडवर्ब टेक्नोलाजी लिमिटेड के अध्यक्ष जलज ए दानी तथा सम्मानित अतिथि रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ। जी सतीश रेड्डी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशासी मंडल के अध्यक्ष डॉ। आनंद देशपांडे करेंगे। आईआईटी कैंपस में बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में 423 पुरुष और 98 महिला विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। डीन एकेडमिक प्रो। एके ठाकुर ने बताया कि चार विद्यार्थी को गोल्ड मेडल तथा 17 को इंस्टीट््यूट सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के समन्वयक प्रो। मानबेंद्र पाठक ने कहा कि दीक्षांत समारोह को लेकर छह दिसंबर को पूर्वाभ्यास होगा। सभी को ड्रेस कोड का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। छात्र उजला कुर्ता-पायजामा तथा छात्राएं उजला सूती कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा या गोल्डन बार्डर वाली उजली सूती साड़ी पहनकर आएंगी। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से आनलाइन ही दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। मौके पर प्रोफेसर इन चार्ज आउटरीच डा। नीलाद्रि दास आदि मौजूद थे।


आईआईटी के नाम 10 से अधिक पेटेंट

निदेशक प्रो। टीएन ङ्क्षसह ने कहा कि आईआईटी पटना के नाम 10 से अधिक पेटेंट हैं। कुछ वर्षों में यह आंकड़ा दो गुना से अधिक हो जाएगा। आईआईटी पटना का प्लेसमेंट रिकार्ड सरकारी कालेजों में नौवें और उभरते सरकारी इंजीनियङ्क्षरग कालेजों में दूसरे स्थान पर है। एनआइआरएफ में आईआईटी पटना का इंजीनियङ्क्षरग कालेजों में 33वें स्थान पर है। यहां शोध के क्षेत्र में कई नवीन प्रयोग हो रहे हैं। इसका लाभ संस्थान को आगामी रैङ्क्षकग में मिलेगी। तय मापदंड के आधे शिक्षक ही कार्यरत निदेशक ने कहा कि आईआईटी के लिए शिक्षक और छात्र का अनुपात 1:10 का है, लेकिन आईआईटी पटना में फिलहाल इनका अनुपात 1:20 का है। इसे कम करने के लिए निरंतर काम हो रहा है। पिछले एक साल में दो बार नियुक्ति की प्रक्रिया हुई है। उन्होंने कहा कि संस्थान 5जी पर काफी काम किया है। अब 6जी पर काम प्रारंभ हो रहा है। यहां के इंक्यूबेशन सेंटर में कई अभिनव प्रयोग राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त किए हैं। इन मेडल से किए जाएंगे सम्मानित

बीटेक में ओवर ऑल टापर को प्रेसीडेंट आफ इंडिया गोल्ड मेडल, पूरे एकेडमिक में सभी तरह की एक्टिविटी में बेहतर करने वाले विद्यार्थी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, पूरे एमटेक कोर्स में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले को चेयरमैन गोल्ड मेडल, एमएससी में सबसे बेहतर एकेडमिक प्रदर्शन करने वाले को आर्यभट्ट गोल्ड मेडल दिया जायेगा। बीटेक के पांच, एमटेक के नौ व एमएससी के तीन विद्यार्थी को इंस्टीट््यूट सिल्वर मेडल दिया जायेगा। इसमें सभी अपने-अपने ब्रांच के टापर होंगे। बीटेक व बीएस तथा एमटेक में बेहतर प्रोजेक्ट वर्क के लिए इंस्टीटयूट प्रोफेसिएनसी प्राइज मिलेगा। इसमें प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार रुपये दिया जायेगा। कंप्यूटर साइंस के एक छात्र को शैक्षणिक, अनुसंधान, कैंपस जीवन, सामाजिक सेवा आदि में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को श्रीकेदार नाथ दास मेमोरियल अवार्ड दिया जायेगा। इसमें नगद 10 हजार रुपये दिये जाएंगे। रसायन और जैव रासायनिक इंजीनियङ्क्षरग में उत्कृष्ट और बीटेक में बेहतर करने वाले दो विद्यार्थी को प्रोफेसर दिब्येंदु मुखर्जी प्राइज दिया जाएगा। इसमें ग्रेड के आधार पर 20 हजार व 10 हजार रुपये दिए जाते हैं।

इन्हें दी जाएगी उपाधिबीटेक -242एमटेक -111एमएससी -64 पीएचडी -102

Posted By: Inextlive