एसडीओ व एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी

पटना (ब्यूरो)। हाजीपुर सदर एसडीओ अरुण कुमार एवं एसडीपीओ राघव दयाल ने सोमवार की अल सुबह जिला पुलिस बल और एसएसबी के जवानों के साथ रेलवे स्टेशन हाजीपुर समेत शहर के कई आवासीय होटलों में छापेमारी की। छापेमारी को लेकर होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस कई होटल से आपत्तिजनक स्थिति में करीब एक दर्जन युवा-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने पर ले गई। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आसपास के कई होटल संचालक आनन-फानन में होटलों को खाली करा दिया। अन्यथा पकड़े गए युवा-युवतियों की संख्या और अधिक होती। छापेमारी के दौरान कई होटलों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद होने की बात कही गई है। हिरासत में लिए गए सभी युवा-युवती 20 से 25 वर्ष के स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राएं बताए गए हैं। एसडीओ व एसडीपीओ की इस कार्रवाई को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग होटल के निकट जुट गए। बताया गया कि छापेमारी की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

युवतियों को महिला एवं युवकों को भेजा गया नगर थाने पर
पुलिस कई होटल से आपत्तिजनक स्थिति में करीब एक दर्जन युवा-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने पर ले गई। पकड़ी गई सभी युवतियों को महिला थाना की पुलिस के हवाले किया गया। वहीं युवकों को नगर थाने की पुलिस अपने साथ ले गई। पकड़े के सभी युवकों-युवतियों के नाम-पते की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उनके स्वजनों को सूचित कर दिया।

होटलों में बीती रात भी की गई थी सघन छापेमारी
रविवार की देर शाम एसडीओ अरुण कुमार स्टेशन और कई होटलों में छापेमारी की थी। इस दौरान एक युवक और एक युवती को आने पर पूछताछ के लिए लाया गया था। युवक और युवती दोनों जिले के बिदुपुर प्रखंड के बताए गए हैं। वहीं सोमवार को पकड़े गए अधिकांश युवक-युवती भी इसी जिले के रहने वाले बताए गए हैं।

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और प्रेमी युवक पहुंच गए होटल में
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश युवक-युवती कॉलेजों में पढऩे वाले हैं। एक युवक-युवती ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई थी। कहा कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हम लोग मिलने आए थे। वहीं हिरासत में लिए गए अन्य प्रेमी युगल ने भी अपनी अलग-अलग कहानी पुलिस को पूछताछ में बताई है। हालांकि, पुलिस सभी के अभिभावकों को बुलाकर भी सत्यता का पता कर रही है।


सत्यापन के बाद होटल संचालकों पर गिर सकती है गाज
होटलों में पकड़े गए युवा-युवतियों के सत्यापन के बाद पुलिस होटल संचालकों पर कार्रवाई कर सकती है। इस दौरान पुलिस ने होटल संचालक से होटल का रजिस्टर होटल में रुके हुए व्यक्तियों के आधार कार्ड एवं अन्य कागजात की जांच की। पुलिस पदाधिकारियों ने होटल संचालक से पूछताछ की। एसडीओ एवं एसडीपीओ के इस अभियान से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी के दौरान होटल के बाहर भारी संख्या में जुटे लोग
होटलों में छापेमारी के दौरान बाहर भारी संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारी को देखते हुए लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि, पुलिस लगातार मौके पर जुटे लोगों को वहां हटाती रही पर जब तक छापेमारी की कार्रवाई चली लोग काफी संख्या में डटे रहे। शहर के कई बड़े होटलों में छापेमारी के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में युवक एवं युवतियों को हिरासत में लिए जाने की घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। छापेमारी के दौरान सड़क पर हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों की तस्वीर लोग मोबाइल में कैद करते दिखे।


कहते हैं एसडीओ
बीते दिनों अग्निपथ योजना को लेकर स्टेशन से लेकर सड़क तक जो हंगामा एवं तोडफ़ोड़ की घटना घटी है उसे लेकर छापेमारी की गई है। आगे ऐसी घटना नहीं हो एवं किसी तरह की गैदङ्क्षरग ना हो। इसी क्रम में यह छापेमारी अभियान चल रहा है। शहर में कोङ्क्षचग संस्थान, लाज आदि में भी छापेमारी की जा रही है। करीब दो घंटे तक छापेमारी की गई है।

Posted By: Inextlive