PATNA: ईद को लेकर बाजारों में रौनक और भीड़ गई है। बाजार नए ट्रेंड के ड्रेस से भरा पड़ा है। पटनाइट्स दोपहर से लेकर देर रात तक खरीदारी के लिए उमड़ रहे हैं। बाजार में महिलाओं की भीड़ ज्यादा दिख रही है। फैशन के बाजार में गरारा-शरारा, अनारकली सूट और कॉटन प्लाजो की ज्यादा डिमांड है। महिलाओं में नए ट्रेंड का शौक फिल्म एवं टीवी सीरियल देखकर बढ़ रहा है।

2000 से 8000 रुपए तक बिक रहा गरारा और शरारा

बाजार में गरारा-शरारा कई डिजाइन में उपलब्ध हैं। इसकी कीमत 2000 रुपए से शुरू होती है। लड़कियों को 3000 रुपए से ऊपर वाले ही कपड़े पसंद आ रहे हैं। लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं।

यहां उमड़ रही खरीदारों की भीड़

गर्मी के कारण दोपहर में बाजारों में चहल पहल कम दिख रही है। धूप ज्यादा होने के कारण महिलाएं अपने घरों से कम निकल रही हैं लेकिन शाम होते ही बाजार खरीदारों से गुलजार हो जा रहे हैं। राजधानी के खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, पटना मार्केट, सब्जीबाग और पटना सिटी के बाजारों में लोग खरीदारी के लिए ज्यादा आ रहे हैं। बाजार में लोगों क पसंद और उनके कफर्ट के अनुसार कई तरह के डिजाइनर कपड़े उपलब्ध हैं। गरारा-शरारा ड्रेस इस बार लड़कियों और महिलाओं को ज्यादा भा रहा है।

Posted By: Inextlive