- तीखी धूप से गर्म हो रहा वातावरण

PATNA : पटनाइट्स को गर्मी और उमस से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। उमस आगामी 10 सितंबर तक पसीने छुड़ाएगी। दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश में बेहद कमजोर हो गया है। 10 सितंबर तक पटना समेत पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश के आसार नहीं है। स्थानीय कारणों से प्रदेश के कुछ भागों में हल्की बारिश या फुहारें पड़ सकती हैं। वर्तमान में मानसून की ट्रफ रेखा राजस्थान के बीकानेर से लेकर जयपुर, गुना, गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना हुआ है। जो आंध्र एवं उड़ीसा तट के करीब है। उसे दो-तीन दिनों में पश्चिम-उत्तर दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि राजधानी समेत प्रदेश में तीखी धूप एवं उमस से लोग काफी परेशान है। उमस से लोगों को न घर में, न ही बाहर राहत मिल रही है। इस तरह की स्थिति 10 सितंबर तक बने रहने की उम्मीद है। घर से बाहर निकलने वाले लोग सुबह से ही तीखी धूप की वजह से परेशान हो रहे हैं। थोड़ी देर खुले में रहने पर लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive