- जत्थेदार भाई मान Xumlसह की 20 वीं पुण्यतिथि पर अरदास

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् :

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पांच दशकों तक जत्थेदार के रूप में सेवा करने वाले सच खंडवासी भाई मान Xumlसह की 20 वीं पुण्यतिथि पर सजे विशेष दीवान में भजन-कीर्तन-प्रवचन के बाद शुक्रवार को जत्थेदार ज्ञानी रणजीत Xumlसह गौहर-ए-मस्कीन ने अरदास किया। तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ की समाप्ति हुई। अटूट लंगर में श्रद्धालुओं ने लंगर छके।

इसके पूर्व सिखी जागृति युवा मंच पटना साहिब के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय अखंड पाठ की समाप्ति हुई। मंच के अध्यक्ष सरदार तेXumlजदर Xumlसह बंटी ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए संगतों का स्वागत किया। विशेष दीवान में तख्त साहिब के रागी जत्थाओं में भाई ज्ञान Xumlसह, भाई जगत Xumlसह, भाई हरभजन Xumlसह ने वैराग्य शबद कीर्तन किया।

कथा वाचक ज्ञानी दलजीत Xumlसह ने भाई मान Xumlसह की जीवनी पर प्रकाश डाल श्रद्धांजलि अर्पित की। अखंड पाठ समाप्ति के दौरान प्रबंधक कमेटी के सचिव महेंद्र Xumlसह छाबड़ा, सदस्य राजा Xumlसह, जगजीत Xumlसह सोही, मनजीत Xumlसह सरला, अधीक्षक दलजीत Xumlसह, प्रशासक जगजीत Xumlसह, प्रबंधक दिलीप Xumlसह, महाकांत राय, पपींद्र Xumlसह, देवेंद्र Xumlसह, मिथिलेश Xumlसह समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित किए।

Posted By: Inextlive