दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी ने संयुक्त रूप से हेलमेट नहीं पहने वालों को दिलायी शपथ


पटना (ब्यूरो)। किसी भी जटिल बीमारी से ज्यादा मौतें सड़क दुघर्टना में होती है और वैसे परिवार जिनके अपने प्रियजन की इसमें मौत हो जाती है, उसे कोई वापस नहीं ला सकता है। इसका खुलासा हाल ही में ट्रैफिक डिपार्टमेंट के सर्वे रिपोर्ट में भी सामने आया है। जन सामान्य के बीच इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की ओर से सेफ्टी फस्र्ट, हेलमेट मस्ट अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के इस चरण में शहर के तीन चौक-चौराहों पर बिना हेलमेट पहने (डिफॉल्टर) को जहां ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा तो वहीं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की ओर से ऐसे लोगों को शपथ दिलाई गई कि वे स्कूटी, मोटरसाइकिल जब भी चलाएंगे हेलमेट जरूर पहनेंगे। इस अभियान को शहरवासी काफी सराहना कर रहे हैं।

जांच से बचते नजर आए बाइकर


सेफ्टी फस्र्ट, हेलमेट मस्ट अभियान के तहत डिफॉल्टरों की पहचान करते हुए उन्हें शपथ दिलाने का सिलसिला मरीन ड्राइव से शुरू हुआ। यहां ट्रैफिक पुलिस के चेक पोस्ट पर हालांकि सैंकड़ों लोग डिफाल्टर रहे लेकिन लहरिया कट चलाते हुए बाइकर भागते दिखे। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट की तस्वीर खींच कर उनका चालान भी किया। वहीं, बहाना बनाकर छोड़ देने की अपील करने वाले भी खूब मिले। जबकि कुछ हाथ में हेलमेट लिए हुए, डिक्की में रखे हुए तो कई हेलमेट की कड़ी लगाए बिना भी दिखे। ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों पर जमकर फाइन भी की गई। पिछली सीट पर भी बिना हेलमेट की सवारी अशोक राजपथ, कुलहडिय़ा कॉम्प्लेक्स, बीएन कॉलेजिएट मोड़ के पास अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बिना हेलमेट वाले पकड़े गए। इनमें जहां पहली सीट पर लोग बिना हेलमेट के ड्राइव कर रहे थे, तो वहीं पिछली सीट पर भी लोग बिना हेलमेट लगाए दिखे। उनका चालान तो किया ही गया, उन्हें ट्रैफिक पुलिस और कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में हेलमेट पहनने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की ओर से यह भी बताया गया कि पिछली सीट पर भी हेलमेट क्यों पहनना अनिवार्य है। इस अभियान में बिना हेलमेट की कई महिलाएं भी मिली। कार्रवाई लेकिन अभी भी जागरूकता जरूरी

यहां भी टै्रफिक पुलिस की मौजूदगी में अभियान के दौरान कार्रवाई चलती रही और बड़ी संख्या में बिना हेलमेट के लोग पकड़े गए। ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया कि पहले की तुलना में लोग अब अवेयर हुए हैं लेकिन अभी भी कई लोग बिना हेलमेट के सड़क पर चल रहे हैं। कई लोग कार्रवाई के दौरान बहाना बनाकर निकलने का प्रयास करते हैं। इसलिए जागरूकता का विषय को और प्रमुखता से आगे ले जाने की जरूरत है। मौके पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने यह भी पाया कि लोग अच्छे हेलमेट की बजाय घटिया हेलमेट का प्रयोग कर रहे थे। इस नाते ऐसे लोगों पर कार्रवाई भले न हो, लेकिन उनकी जान को खतरा बना ही रहेगा।

Posted By: Inextlive