- गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से खासा सिक्योरिटी का अरेंजमेंट

- बिना फोटो पहचान पत्र के वीआईपी के लिए भी होगी मुश्किल

- आम पब्लिक के ऊपर भी रखी जाएगी कड़ी निगरानी

PATNA : इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना और उसकी झांकी को देखने के लिए जाने की सोच रहे हैं तो पूरी तैयारी पहले ही करके रख लीजिए, क्योंकि इस बार आसानी से गांधी मैदान में दर्शक दीर्घा में आपको बैठने नहीं दिया जाएगा। सिक्योरिटी को लेकर इस बार कड़ी सुरक्षा का अरेंजमेंट किया गया है। नतीजा यह हो गया है कि इस बार खास से लेकर आम लोगों को भी बिना आईडी प्रूफ के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। इसलिए जो भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होना चाह रहे हैं वो अपनी तैयारी पूरी करके जाएं, बिना इसके प्रवेश नहीं हो सकता है।

चार गेट से एंट्री व एग्जिट

चार गेट से एंट्री व एग्जिट रखा जाएगा। हर गेट पर इसकी चेकिंग की जाएगी। फोटो पहचान पत्र देखकर ही अंदर जाने दिया जाएगा। इस दौरान वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या फिर ऑफिशियल आईडी प्रूफ में से कोई एक जरूर होना चाहिए। किसी भी तरह के प्रूफ में इसका ख्याल रखना होगा कि उसमें फोटो जरूर हो। अगर फोटो नहीं होगा तो फिर एंट्री संभव नहीं है। जानकारी हो कि इस बार ग्यारह से अधिक बटालियन परेड में शामिल होगी। सिक्योरिटी के लिहाज से मेन गेट पर मेटल डिटक्टर व गेट भी बनाया जाएगा।

Posted By: Inextlive