Patna: आईआईटी खडग़पुर के स्टूडेंट्स के ग्रुप 'आईआईटीयंस फॉर यूथ' ने शनिवार को गवर्नमेंट स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए 'इंडेवर 2012' का आयोजन किया. इसमें स्टूडेंट्स के मेंटल एबिलिटी के लिए एक टेस्ट आयोजित किया गया.


गवर्नमेंट स्कूल्स के स्टूडेंट्स शामिलभारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित इस फंक्शन में गवर्नमेंट स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए कई प्रोग्राम थे। इस मौके पर साइंटिफिक टेंपरामेंट, सॉफ्ट स्किल, टाइम मैनेजमेंट के लिए इंटरैक्टिव सेशन भी आर्गेनाइज्ड था। वर्कशॉप में 15 स्कूलों के लगभग 600 स्टूडेंट्स शामिल हुए। बिहार गवर्नमेंट ने किया सपोर्टआईआईटी खडग़पुर के इम्बेसात अहमद ने बताया कि यह वर्कशॉप पूरी तरह गवर्नमेंट स्कूलों के स्टूडेंट के लिए है क्योंकि इन स्कूलों के स्टूडेंट्स को ज्यादा एक्सपोजर नहीं मिल पाता। इम्बेसात ने बताया कि इसमें हमें एजुकेशन डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ बिहार ने भी सपोर्ट किया है।

Posted By: Inextlive