- अब 26 नवंबर की परीक्षा होगी आठ दिसंबर को

- बीसीईसीई परीक्षा के कारण दानापुर का एक केंद्र भी बदला गया

PATNA :

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) व बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) की 26 नवंबर को होने वाले एग्जाम का असर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) के एग्जाम्स पर भी पड़ा है। पीपीयू ने 26 नवंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा आठ दिसंबर को होगी। इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है।

पीपीयू के मीडिया प्रभारी प्रो। बीके मंगलम ने बताया कि बीएस कॉलेज, दानापुर परीक्षा केंद्र को बदलकर जेएनएल कॉलेज, खगौल को नया केंद्र बनाया गया है। पाटलिपुत्र विवि के यूजी वोकेशनल पार्ट-1 व पार्ट-2 की परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र क्रमश: गंगा देवी महिला कॉलेज, आरकेडी कॉलेज, बीएस कॉलेज, दानापुर, जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना व नालंदा महिला कॉलेज, बिहारशरीफ को सेंटर बनाए गए थे। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद व बीपीएससी की प्रस्तावित परीक्षा के कारण विवि प्रशासन को दो महत्वपूर्ण परिवर्तन करने पड़े हैं।

सूचना वेबसाइट पर अपलोड

प्रो। मंगलम ने बताया, सिर्फ बीएस कॉलेज दानापुर के परीक्षा केंद्र को बदलकर जेएनएल कॉलेज, खगौल में किया गया है। शेष केंद्र पूर्ववत हैं। छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे बच्चे जिनकी परीक्षा बीएस कॉलेज में होने वाली थी, वे अब जेएनएल कॉलेज, खगौल के केंद्र पर परीक्षा देंगे। वहीं, केवल 26 नवंबर की परीक्षा को परिवर्तित कर 8 दिसंबर किया गया है। 27 नवंबर की परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर होगी। परिवíतत शिड्यूल की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Posted By: Inextlive