गंभीर नहीं दिख रहा विभाग

पटना (ब्यूरो)। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध किया गया था। लेकिन, एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बाजार में पॉलीथिन धड़ल्ले से इस्तेमाल की जा रही है। इसका इस्तेमाल त्योहार में और भी अधिक बढ़ गया है। मार्केट में अधिकांश स्थानों पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर निगम भी लगातार व प्रभावी कार्रवाई करने से बचता हुआ दिखाई दे रहा है। पटना नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि उडऩदस्ता दल की टीम ने अब तक अलग-अलग जगहों पर छापा मार कर 40 क्विंटल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की है। इसके साथ ही दुकानदारों पर 35 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारी 15 अगस्त की तैयारी में व्यस्त होने की बात कह रहे हैं।

दावा और हकीकत
पटना राजधानी में घरेलू कचरे से प्रतिदिन लगभग 900 टन कचरा निकलता है जिसका करीब 70 प्रतिशत पॉलिथीन या अजैविक कचरा होता है। बैन सख्ती से लागू नहीं होने की वजह से फिर से शुरू हो गया है या हकीकत है। वहीं दूसरी ओर पटना नगर निगम के कमिश्नर अनिमेष कुमार पाराशर का दावा है कि पूरे राज्य से सर्वाधिक प्लास्टिक बैन की कार्रवाई पटना में ही हुई है। 10,000 से ज्यादा अधिक लोगों पर जुर्माना भी किया गया है

जल्द होगी कार्रवाई
निगम की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई को लेकर नगर निगम के वरीय अधिकारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी 15 अगस्त को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसलिए, इसके बाद ही टीम कार्रवाई करेगी। साथ ही बताया कि पब्लिक को इसके इस्तेमाल को रोकने के लिए भी अवेयर किया गया था। शहर में प्रतिदिन करीब 900 टन से अधिक वेस्ट प्रोड्यूस होता है। इसमें भी सत्तर प्रतिशत से अधिक पॉलीथिन वेस्ट होता है जिसके निस्तारण के लिए सरकार को रोज लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। पर्यावरण की दुश्मन प्लास्टिक का इस्तेमाल रोजमर्रा की जिंदगी में इस कदर बढ़ गया है कि इससे निजात पाने के लिए बड़े स्तर पर एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive