वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. जॉन मुखोपाध्याय ने किया उद्घाटन


पटना ब्‍यूरो। रुकनपुरा के बेली रोड पर शनिवार को ऑर्थोविटा हॉस्पिटल और इंप्लांट एंड ब्रेशेज डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जॉन मुखोपाध्याय उपस्थित थे। उन्होंने रिबन काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें अभिनेत्री काव्या सिंह भी शामिल थीं। समारोह में सुबह से शाम तक लगभग 1500 लोगों ने भाग लिया, जिनमें से 700 से अधिक डॉक्टर थे। डॉ। मुखोपाध्याय ने कहा कि यहां सभी आवश्यक सर्जिकल और चिकित्सा उपकरणों को नवीनतम तकनीक के अनुरूप स्थापित किया गया है। डॉ। मुखोपाध्याय ने ऑर्थोविटा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। जसविंदर सिंह के साथ अपने 10 साल के सहयोग का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि डॉ। जसविंदर सिंह एक कुशल सर्जन हैं और उन्होंने ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और आर्थोपेडिक सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल की है।
इस मौके पर डॉ। जसविंदर ने कहा कि इस अस्पताल को शुरू करने की प्रेरणा उन्हें उन रोगियों से मिली जो कॉर्पोरेट अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ हैं या सरकारी अस्पतालों में जाने से हिचकिचाते हैं।

Posted By: Inextlive