नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच अब आर्थिक अपराध इकाई बिहार करेंगी. इस मामले मेें ईओयू की ओर से बताया गया है कि वह शुरू से ही इस मामले पर नजर रख रही थी.

पटना ब्‍यूरो। पटना पुलिस की जांच में सहयोग उपलब्ध करा रही थी। लेकिन इस कांड की गंभीरता को देखते हुए अब इसकी जांच की जिम्मा वह स्वयं ले रही है।

शास्त्रीनगर थाना में दर्ज हो चुका है केस

इस मामले में शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज हुआ था। जिसमें 13 लोगों को जेल भेजा गया था, जिसमें सेंटर से लेकर स्टूडेंट तक शामिल थे। इसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे। जिनकी संलिप्तता बीपीएएसी पेपर लीक मामले में भी थी। सरबहदा गया का रहने वाला नीतीश कुमार बीपीएससी पेपर लीक मामले में भी जेल जा चुका है। फिर नीट पेपर लीक मामले में भी उसकी भूमिका सामने आने के बाद उसे जेल भेजा गया है।

ईओयू ने आईपीएस लेवल के ऑफिसर को सौंपा जांच का जिम्मा
काण्ड के अनुसंधान के लिए आठ सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना, मदन कुमार आनंद, भापुसे के नेतृत्व में किया गया है। अनुसंधान में अब तक निम्न साक्ष्यों/ तथ्यों का होना पाया गया है।

1 इस काण्ड में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से चार अभियुक्त अभ्यर्थी हैं शेष में उनके अभिभावक एवं संगठित गिरोह के सदस्य हैं।
2 जिन्होंने रामकृष्ण नगर थाना के क्षेत्राधिकार में स्थित खेमनीचक के क्ररुद्गड्डह्म्ठ्ठ क्चश4ह्य ॥शह्यह्लद्गद्य एवं रुद्गड्डह्म्ठ्ठ क्कद्यड्ड4 स्ष्द्धशशद्य में कथित रूप से कुल 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पूर्व एकत्रित कर नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र हल करवाया था।
3 संबंधित स्कूल से जले हुए प्रश्नपत्रों के कुछ अवशेष जब्त किये गए हैं।

4 इस काण्ड में गिरफ्तार संगठित गिरोह के सदस्यों से कई अभ्यर्थियों केक्र ्रस्रद्वद्बह्ल ष्टड्डह्म्स्र, क्कशह्यह्ल स्रड्डह्लद्गस्र ष्द्धद्गह्नह्वद्गह्य, ष्द्गह्म्ह्लद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्गह्य जब्त किये गए हैं।
5 इसके अतिरिक्त इन अधियुक्तों से प्राप्त मोबाईल फोनों को जब्त कर विशेलषण भी किया जा रहा है।

6 गिरफ्तार अभियुक्त नीतीश कुमार पिता स्व सियाराम प्रसाद, सा0- सरबहदा, जिला-गया को पूर्व में भी आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा पेपर लीक मामलें में दर्ज आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-06/24 में हजारीबाग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जिसको सबंधित न्यायालय से जमानत पर मुक्त कर दिया गया था। इस काण्ड में गिरफ्तार अभियुक्त सिकंदर प्रसाद यादवेंदु नगर परिषद दानापुर में कनिय अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। इस काण्ड के अभियुक्तों को न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर रिमाण्ड लेकर आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा अग्रतर पूछताछ की जाएगी। इस काण्ड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी, छापेमारी इत्यादि हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है एवं अनुसंधान के शेष सभी आयामों पर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive