Patna: लॉजिकल और सीरियसनेस से इतर चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सीएनएलयू में मस्ती का डोज साफ दिख रहा है. यूनिवर्सिटी मेन गेट से लेकर पूरा कैंपस अलग धुन में है. सीएनएलयू के एनुअल फेस्ट 'जीवत्व 13' की शुरुआत हो चुकी है.


इसकी पॉपुलैरिटी देशभर में'जीवत्व' का यह सेकेंड टाइम है, पर इसकी पॉपुलैरिटी देशभर में फैल चुकी है। देशभर के लगभग 80 कॉलेज-यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। चार दिनों के इस फेस्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लॉ यूनिवर्सिटी में होने के बावजूद यह फेस्ट पूरी तरह डिबेट और दूसरे लिटरेरी प्रोग्राम्स तक स्टिक ना रहा। फेस्ट में कल्चरल और स्पोट्र्स इवेंट्स की मौजूदगी ने इसे मस्ती का ट्राएंगुलर डोज बना दिया। First day to sports


फेस्ट का पहला दिन स्पोट्र्स इवेंट्स के नाम रहा। पहले दिन कई स्पोट्र्स इवेंट्स हुए, जिसमें डिफरेंट कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज से आए स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान कैरम-चेस जैसे इंडोर स्पोट्र्स से लेकर क्रिकेट और वॉलीबॉल तक हुए। वहीं, दूसरी ओर फेस्ट के दूसरे दिन से शुरू होने वाले कल्चरल इवेंट्स के लिए ऑडिशन राउंड में भी स्टूडेंट्स ने दांव आजमाए, जबकि लिटरेरी राउंड में 'पार्लियामेंटरी डिबेट' के पीडी राउंड में भी स्टूडेंट्स का जबरदस्त क्रेज रहा। ये इंस्टीच्यूशंस कर रहे पार्टिसिपेट

वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूडिशियल साइंस, एनआईटी दुर्गापुर, जेवियर कॉलेज कोलकाता, एएमयू, बीएचयू, आरएमएनएलयू लखनऊ, आईएलएस पुणे, भारती विद्यापीठ पुणे, निरमा यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली, पटना यूनिवर्सिटी, निफ्ट, एनयूएसआरएल रांची, आईआईटी के साथ दिल्ली, असम, ओड़ीसा के एनएलयू सहित लगभग 80 इंस्टीच्यूशन के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इंटरनेशनल फ्लेवर रहा अधूरा सीएनएलयू का इस फेस्ट में इंटरनेशनल फ्लेवर जुड़ते-जुड़ते रह गया। फेस्ट में कुछ फॉरेन यूनिवर्सिटीज ने पार्टिसिपेट करने के लिए अप्लाई किया था, पर इनमें सिर्फ नेपाल स्कूल ऑफ लॉ के स्टूडेंट्स ही आ सके। वहीं, फेस्ट के लिए पाकिस्तान में लाहौर की फास्ट यूनिवर्सिटी और फिलीपींस के एक इंस्टीच्यूट ने आने के लिए अप्लाई किया था। इस संबंध में सीएनएलयू के पुल्कित प्रकाश ने बताया कि वीजा और कुछ दूसरी प्रॉब्लम्स के कारण इन इंस्टीच्यूशन के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट नहीं कर सके।इंवायरमेंटल क्विज में सीएनएलयू विनर 'जीवत्व 13' के पहले दिन हुए इंवायरमेंट क्विज में फाइनली विनर सीएनएलयू की टीम रही। हालांकि इस टीम को प्राइज मनी की रकम नहीं मिलेगी, क्योंकि फेस्ट का रूल है कि सीएनएलयू टीम कभी प्राइज के लिए नहीं खेलेगी। को-ऑर्डिनेटर पुल्कित प्रकाश ने बताया कि क्विज में टीमों की संख्या कम होने पर हमने सीएनएलयू की डमी टीम को शामिल किया था। इन्हें सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। सीएनएलयू की टीम में सेकेंड इयर के मयूरेश श्रीवास्तव और फस्र्ट इयर के आदर्श त्रिपाठी शामिल थे। 'जीवत्व 13' में आज स्पोट्र्स सेक्शन बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कैरम, चेस, गली क्रिकेट, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल। लिटरेरी सेक्शन

पार्लियामेंटरी डिबेट, क्विज ऑन बिहार कल्चरल सेक्शन स्ट्रीट प्ले, सोलो और ग्रुप सांग, सोलो और ग्रुप डांस, पोलेरॉयड। इनफॉर्मल सेक्शन सुडोकु, स्लोगन राइटिंग, ट्रेजर हंट

Posted By: Inextlive