Patna: कटिहार मेडिकल कॉलेज में एंट्रेंस में हो रही लाखों की डिल ने लोगों को सकते में डाल दिया है. इस मामले में पकड़े गए कटिहार मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अहमद अशफाक करीम और उनके सहयोगी रहे तनजींम को संडे को जेल भेज दिया गया.


कोई डाक्यूमेंट को हटाया न जा सकेसीजीएम पटना के आवास पर शाम में पेश करने के बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया। इससे पहले सीनियर एसपी मनु महाराज के लेटर पर कटिहार एसपी असगर इमाम ने कटिहार मेडिकल कॉलेज के आफिस को सील कर दिया। पहले से लगा ताला तोड़कर पुलिस ने अपना ताला जड़ दिया। ताकि वहां से कोई डाक्यूमेंट को हटाया न जा सके। बाद में पटना पुलिस की टीम ऑफिस को सर्च करेगी। एक करोड़ की रकम फ्रीजसंडे को पटना पुलिस ने एसबीआई को इंफार्म कर करीब एक करोड़ की रकम फ्रीज करवा दी। सीनियर एसपी ने बताया कि और भी अकाउंट का पता चला है उन सब को फ्रीज किया जाएगा और भी कई कागजात मिले हैं जिसकी जांच चल रही है। कई और खुलासे होंगे। कटिहार मेडिकल कॉलेज के ऑफिस से भी इससे रिलेटेड कुछ डाक्यूमेंट जरूर मिलेंगे।
हर साल होती है धांधली


कटिहार मेडिकल कॉलेज में हर साल होती है धांधली। यह तो अशफाक करीम के घर से मिले डाक्यूमेंट से ही पता चलाता है। इस साल के क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट के अलावा पिछले साल के भी क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट मिला है। कई सालों के डाक्यूमेंट भी मिले हैं। इससे पुलिस को भी आशंका है कि हर साल इसी तरह से सीटें बेच दी जाती थीं। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के भी कान खड़ेअशफाक करीम के घर पर करोड़ों रुपए मिलने के बाद इंकम टैक्स डिपार्टमेंट के भी कान खड़े हो गए। संडे को इंकमटैक्स के आफिसर्स ने भी पहुंचकर छानबीन की। अशफाक करीम की संपत्ति का एसेसमेंट और उसके सोर्स की जानकारी भी इंकमटैक्स की ओर से लिया जाएगा।घर से मिली डायरी खोलेगी राजअशफाक करीम के घर से पुलिस को एक डायरी मिली है। इसमें कई लोगों के राज बंद हैं। इसमें उन लोगों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने एंट्रेंस एग्जाम के लिए रुपये दिए थे। कितने दिए थे और कितने बाकी हैं इसकी रकम लिखी हुई है। सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि सारे लोगों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस को जो डायरी मिली है उसमें कई नाम हैं। सब के आगे रकम लिखी है।रिमांड पर लिए जाएंगे अशफाकअशफाक करीम को जेल भेज दिया गया लेकिन पुलिस की पूछताछ अभी पूरी नहीं हो सकी है। इंवेस्टिगेशन के दौरान भी कई चीजें सामने आएंगी। पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रे करेगी। सीनियर एसपी ने बताया कि जल्द से जल्द हम यह करेंगे। Highlights

- 55 बैंक अकाउंट का पता चला-कटिहार मेडिकल कॉलेज का ऑफिस सील -1 करोड़ की रकम एसबीआई बैंक में फ्रीज की गई-पिछले साल से जुड़े डाक्यूमेंट भी मिले -इंकमटैक्स के आफिसर्स ने भी किया इंवेस्टिगेशनसीनियर एसपी पटना की ओर से 3.16 बजे पर लेटर मिला उसके थोड़ी ही देर बाद हमले कटिहार मेडिकल कॉलेज में पुलिस का ताला जड़ दिया। वहां की पुलिस टीम आकर सर्च करेगी। असगर इमाम, एसपी कटिहार।घर के कोने-कोने में नोट ही नोट

Posted By: Inextlive