Patna: प्लेयर्स का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था. नाम अनाउंस होते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी. एसके मेमोरियल हॉल में गुरुवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित 'खेल सम्मान' के तहत उन्हें सम्मानित किया जा रहा था.


शानदार डांस से सभी का मन मोह लियाइंटरनेशनल कैटेगरी में चेस प्लेयर सौरभ आनंद, कुमार गौरव, गरिमा गौरव और डिसएबल सोनू प्रशांत सहित 7 प्लेयर्स को सम्मानित किया गया। वहीं, नेशनल कैटेगरी में डिसएबल और जेनरल प्लेयर्स को मिलाकर 188 प्लेयर्स को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व किलकारी की आर्टिस्ट ने शानदार डांस से सभी का मन मोह लिया। प्लेयर्स के सम्मान से पहले बिहार गान गाया गया। प्लेयर्स को इंडस्ट्री एवं डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर रेणु कुमारी कुशवाहा ने पुरस्कृत किया। समारोह की अध्यक्षता आर्ट, कल्चर एंड स्पोट्र्स सेक्रेटरी चंचल कुमार व आगत अतिथियों का स्वागत स्टेट स्पोट्र्स ऑथोरिटी के डीजी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने किया। छा गए तीनों भाई-बहन


खेल सम्मान में अररिया के चेस प्लेयर तीनों भाई-बहन छाए रहे गए। इंटरनेशनल कैटेगरी में सौरभ आनंद, कुमार गौरव और गरिमा गौरव को सम्मानित किया गया। तीनों का सपना ग्रैंडमास्टर बनना है। कोच आशुतोष कुमार तीनों को चेस की कोचिंग देते हैं। हाल ही में गौरव एशिया यूथ चेस चैम्पियनशिप जीतकर लौटा है। दिसम्बर में वह वल्र्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप में पार्टिसिपेट करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाएगा। उसके साथ बहन गरिमा और भाई सौरव ने भी इंटरनेशनल मेडल जीते हैं।अबकी इंतजार करते रह गए

खेल दिवस के मौके पर आयोजित खेल सम्मान में हर साल डिपार्टमेंट खेल के लिए कुछ न कुछ अनाउंस करता था, पर इस बार सब लोग इंतजार ही करते रह गए। सीएम नीतीश कुमार समारोह में नहीं गए, जबकि पहले दो बार वे खुद अपने हाथों से प्लेयर्स को सम्मानित कर चुके हैं। दूसरी बार सीएम समारोह में नहीं आए हैं।  पुस्तक का विमोचन खेल सम्मान समारोह में इससे जुड़े एक पुस्तक का विमोचन एसके मेमोरियल हॉल में किया गया। पुस्तक में सम्मान पाने वाले प्लेयर्स के बारे में जिक्र किया गया है।

Posted By: Inextlive