देर रात बेचैनी और सांस फूलने के बाद अस्पताल में हुए थे एडमिट घर की सीढिय़ों से गिरने के बाद टूट गई थी दायें कंधे की हड्डी

पटना (ब्यूरो)। घर में सीढिय़ों से गिरकर जख्मी हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद का इलाज पटना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है। पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है। संडे की देर रात साढ़े तीन बजे बेचैनी महसूस होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था। संडे की शाम अपने सरकारी आवास में सीढिय़ों से गिर जाने के चलते उनके दायें कंधे की हड्डी में हेयर लाइन फ्रैक्चर हो गया है। कमर में भी चोट है। डाक्टरों ने कंधे में कच्ची पट्टी चढ़ाकर आवास पर ही आराम की सलाह दी थी। किंतु देर रात उन्हें बेचैनी और सांस फूलने की शिकायत हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गाड़ी स्वयं ड्राइव कर उन्हें अस्पताल ले गए। तबसे इलाज हो रहा है।

एमआरआई स्कैन भी कराया गया
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। आसिफ प्रमाण ने बताया कि आरजेडी अध्यक्ष आईसीयू में निगरानी में हैं। एमआरआई स्कैन भी कराया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर है। किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ। अजय कुमार के इलाज में हैं। दिल्ली एम्स के डॉ। राकेश यादव से भी फोन पर सलाह ली गई है। डॉक्टरों ने लालू को एक महीने तक उचित आराम और व्हीलचेयर के इस्तेमाल की सलाह दी है। लालू परिवार के करीबी भोला यादव ने भी हालत को स्थिर बताया है।

कई तरह की है बीमारियां
75 वर्ष के लालू प्रसाद की किडनी में संक्रमण, फेफड़ों में पानी जमा होने एवं रक्तचाप समेत कई तरह की बीमारियां हैैं। गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए वह सिंगापुर जाकर डाक्टरों से सलाह लेना चाह रहे थे। हाल ही में अदालत ने उनका पासपोर्ट जारी किया है।

दिल्ली ले जाने की भी तैयारी
तेजस्वी यादव एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने लालू प्रसाद को दिल्ली ले जाने की तैयारी भी कर रखी है। एयर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है। किंतु डाक्टरों ने इसकी जरूरत नहीं बताई। इस बीच अस्पताल में राजद समेत कई दलों के नेताओं एवं शुभचिंतकों का जमावड़ा लगा रहा। विधायक भाई वीरेंद्र, आजाद गांधी, विनोद यादव एवं भाई अरुण कुमार समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता देर रात तक जमे रहे।

Posted By: Inextlive