33 साल बाद परिवार में गूंजी बच्ची के जन्म की किलकारी

पटना (ब्यूरो)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दादा बन गए हैं और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दादी। लालू परिवार के घर 33 साल के बाद खुशी आई है। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को पिता बन गए। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी राजश्री ने पुत्री को जन्म दिया। इसके पहले लालू परिवार में 1990 में सबसे चोटी बेटी राजलक्ष्मी का जन्म हुआ था। बच्ची के जन्म के तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी को गोद में लेकर एक तस्वीर ट््वीटर पर डाली और लिखा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

तेजस्वी को बधाइयों काी तांता

तेजस्वी यादव के पिता बनने पर उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी तरफ से शुभकामना दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल ने ट््वीट कर कहा कि पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। बिटिया रानी को खूब सारा दुलार। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ङ्क्षसह उर्फ ललन ङ्क्षसह ने भी तेजस्वी यादव को पिता बनने पर बधाई दी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन में वह सूचना देते हैं कि तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आसन से ही उन्हें बधाई दी।

दिल्ली में हुआ बेटी का जन्म

लालू परिवार में तेजस्वी यादव के पिता बनने पर खुशी का माहौल है। तेजस्वी की बहन मीसा भारती भी उस अस्पताल में मौजूद थीं जहां लालू प्रसाद की पोती का जन्म हुआ है। तेजस्वी की ङ्क्षसगापुर में रहने वाली बहन रोहिणी आचार्य ने ट््वीट कर लिखा-आज किलकारी गूंजी है मेरे घर आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने। बनकर नन्ही सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों का सौगात लाई है। दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पर मुस्कान लाई है। लालू प्रसाद की छोटी पुत्री राजलक्ष्मी के जन्म के 33 वर्षों बाद परिवार में पुन: बेटी हुई है।

Posted By: Inextlive