अदालत में पेशी के दौरान लालू प्रसाद ने अपना बयान दर्ज कराया


पटना (ब्यूरो)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गुरुवार को हाजीपुर कोर्ट में पेश हुए। पेशी के दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। लालू यादव कोर्ट से निकलने के बाद सीधे पटना के लिए रवाना हो गए। मीडिया की ओर से सवाल पूछने पर उन्होंने कुछ बोलने से परहेज किया। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। गौरतलब हो कि स्थानीय व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम स्मिता राज ने राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को गंगा ब्रिज थाने में वर्ष 2015 में दर्ज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गत 27 अप्रैल को आरोप गठित किया था। मामले में उनकी ओर से अधिवक्ता श्याम बाबू राय ने उनका बंध पत्र भी उसी दिन कोर्ट में जमा किया था। अदालत ने लालू प्रसाद के वकील की ओर से दायर बंध पत्र को स्वीकार कर लिया था। मालूम हो कि वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव चुनाव के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव के विरुद्ध चुनावी सभा में जातीय शब्दों का प्रयोग किए जाने को लेकर गंगा ब्रिज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी राघोपुर के तत्कालीन सीओ निरंजन कुमार ने दर्ज कराई थी। 27 अप्रैल को उनके विरुद्ध आरोप गठन करने के बाद उनका बंध पत्र भी स्वीकार कर लिया गया था। इस मामले में आज उन्होंने खुद कोर्ट में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया है। उनके अधिवक्ता बताते हैं कि बयान में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है तथा अपने का निर्दोष बताया है। अब आगे बचाव पक्ष की ओर से कागजात जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Posted By: Inextlive